पैरानॉर्मल सोसायटी के प्रेजिडेंट गैरव तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है. गौरव सर्टिफाइड पैरानॉर्मल रिसर्चर के साथ-साथ UFO से सर्टिफाइड फील्ड रिसर्चर भी थे. इंडिया में 8 से 10 सर्टिफाइड पैरानॉर्मल सोसायटीज हैं जो घोस्ट हंटिंग का काम करती हैं. हम आपको बता रहे हैं घोस्ट हंटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैजेट्स के बारे में. घोस्ट का पता लगाने के लिए यूज होते हैं ये गैजेट्स…
1. मिस्टर घोस्ट (Mr.Ghost)
Mr. Ghost एक EMF (इलेक्ट्रोमैग्नेटिव फोर्स) डिटेक्टर है. इसे स्मार्टफोन के हेडफोन जैक से कनेक्ट घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी का पता लगाया जा सकता है. दरअसल, ये एक डिवाइस है जो ऐप की मदद से रेडिएशन मापता है.
कैसे करता है काम-
इसे यूज करने के लिए iTunes से MrGhost नाम का ऐप डाउनलोड करना पड़ता है. EMF डिटेक्टर को फोन से कनेक्ट करके उस सामान या दिशा में प्वॉइंट करना होता है जहां से अनवॉन्टेड एक्टिविटी होने की शंका हो. ऐप की मदद से ये डिवाइस उस जगह से आ रही रेडिएशन बता देगा. ये आईफोन के साथ कम्पैटिबल है.
2. डिजिटल रिकॉर्डर
डिजिटल रिकॉर्डर को EVP भी कहा जाता है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर इसे ऐसी जगहों पर रहस्यमयी आवाजें सुनने के लिए इस्तेमाल करते हैं. कई इन्वेस्टिगेटर्स का मानना है कि इस डिजिटल रिकॉर्डर की आवाज से आत्माओं को फॉलो किया जा सकता है.
3. घोस्ट बॉक्स
घोस्ट बॉक्स या फ्रैंक बॉक्स एक तरह का पोर्टेबल रेडियो है, जिसमें mm और fm बैंड भी कनेक्ट होता है. माना जाता है कि कई रहस्यमयी ताकतें ऑडियो संकेतों की मदद से अपना मैसेज देती हैं. इस डिवाइस को डिजिटल रिकॉर्डर की तरह यूज किया जा सकता है.
4. EMF मीटर
ये डिवाइस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फिल्ड और आत्माओं की एक्टिविटी को ट्रेस करती है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स का कहना है कि परालौकिक शक्तियों में मैग्नेटिक फिल्ड को बदलने की ताकत होती है और मैग्नेटिक फिल्ड के बदलते ही ये EMF मीटर इसे ट्रैक कर लेता है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स के बीच ये डिवाइस काफी फेमस है.
5. मोशन डिटेक्टर
नॉर्मल आंखों से न दिखाई देने वाली आकृतियों को देखने के लिए कुछ घोस्ट हंटर्स मोशन डिटेक्टर या मोशन सेंसर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा मानना है कि इस डिवाइस से ऐसी शक्तियों का आसानी से पता चल जाता है. मोशन सेंसर्स बहुत सेंसिटिव मूवमेंट्स को भी आसानी से ट्रैक कर लेते हैं.
6. लेजर ग्रिड
ये एक अलग तरह का लेजर है. आस-पास आत्मा या शक्ति होने पर लेजर बीम जलने लगती है. इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही कैमरा और कैम रिकॉर्डर भी लगाया जाता है. मार्केट में कई अलग-अलग फीचर्स वाले लेजर ग्रिड अवेलेबल हैं.