जैसा कि आप जानते हैं बौलीवुड के कहलाने वाले पावर कपल अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा का तलाक हो चुका है. इनका एक बेटा भी है, जिसे ये दोनो अलग होने के बावजूद भी पूरा टाइम देते हैं.  तलाक होने के बाद दोनों ने अपनी जिंदगी की नयी शुरूआत भी कर ली हैं. अब खबर ये आई है कि तलाक के बाद इनके रिश्ते बहुत ठीक नहीं हैं.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  अरबाज, ”हम कई सालों तक साथ थे. हमने कई सारी यादों को साझा किया है. हमारा एक बच्चा भी है, इसलिए हम एक-दूसरे के लिए इज्जत रखते हैं. हमारे बीच ऐसा कुछ हुआ जो काम नहीं किया, इसलिए हम अलग हो गए.”

अरबाज ने कहा, ”मगर इसका ये मतलब नहीं कि हम एक-दूसरे से नफरत करने लगेंगे. हम दोनों मैच्योर हैं,  हम सम्मान और इज्जत के साथ डील कर रहे हैं. ” अरबाज का कहना है कि वे मलाइका अरोड़ा के परिवार के साथ भी अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें- फैमिली आफ ठाकुरगंजः अति बचकानी फिल्म

अपने बेटे के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा- ”वो अच्छा बेटा है, जिस तरह से अरहान ने इस पूरे मामले को हैंडल किया वो मुझे काफी पसंद आया. वो पौजिटिव बच्चा है. वो स्पोर्ट्स, म्यूजिक और पढ़ाई में बेहतरीन है. उसकी अच्छी आदतें हैं, अच्छे दोस्त हैं, ये देखकर हमें गर्व होता है.”

शादी टूटने के बाद अरबाज-मलाइका  आगे बढ़ चुके हैं. मलाइका अरोड़ा बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने इस रिश्ते को कंफर्म किया था.

ये भी पढ़ें- फोटो वायरल: 80 की उम्र में ऐसे दिखेंगे दीपिका-रणवीर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...