Download App

सट्टे पे सट्टा

देश के होनहार सटोरियों के आगे अच्छेअच्छे राजनीतिक विश्लेषक पानी भरते नजर आते हैं. उन के खोले भाव की रिपोर्टिंग करते कई पत्रकार बताते हैं कि हवा का रुख दरअसल किस दिशा की तरफ है. 5 राज्यों खासतौर से उत्तर प्रदेश के नतीजों को ले कर इस बार सट्टा बाजार में सन्नाटा सा छाया हुआ है.

देश के प्रमुख सट्टा सैंटर इंदौर के सैसटोरियों की मानें तो इस की अहम वजह नोटबंदी को ले कर जनता का मूड न समझ आना है. इसलिए अगरमगर लगा कर भाव खोलने पड़ रहे हैं. नतीजतन,  आम लोग सट्टे पर तवज्जुह नहीं दे रहे और हर चुनाव में औंधेमुंह गिरने वाले चैनलों के सर्वेक्षणों को आधार नहीं मान रहे. अब हो यह रहा है कि पहले दिन सपाकांग्रेस गठबंधन पर ज्यादा दांव लगता है तो दूसरे दिन भाजपा का भाव बढ़ जाता है और तीसरे ही दिन बसपा छिपी रुस्तम नजर आने लगती है. अब तो सट्टा इसी बात पर लगने लगा है कि मतदान के बाद सट्टा बाजार किसे भाव देगा.

सियासत और वकालत

70 सावन पार कर चुके माजिद मेनन ठीक वैसे ही वकील हैं जैसे फिल्मों में दिखाए जाते हैं. रोबदार, सूटबूट और टाई वाले वकील जिन की दलीलें सुन अदालत भी सन्नाटे में आ जाती है और चश्मदीद गवाह लड़खड़ाने लगते हैं. मुंबई के अंडरवर्ल्ड में माजिद मेनन की खासी पूछपरख की एक और वजह उन का शरद पवार की पार्टी एनसीपी से राज्यसभा सदस्य होना भी है. हालांकि, वे राजनीति से जुड़े मसलों में वक्त जाया करने में यकीन नहीं करते, जिसे उन की समझदारी माना जाता रहा है. बीते दिनों जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के 23 जजों की नियुक्ति की सूची जारी हुई तो मेनन का सब्र और उन की समझ दोनों जवाब दे गए. उन्होंने एतराज यह जताया कि इस लिस्ट में एक भी मुसलिम नाम नहीं है जिस से सरकार की नीयत पर शक होता है. जजों की नियुक्ति धर्म के आधार पर नहीं होती, यह भी उन्होंने माना लेकिन खुद की नीयत बातबात में जता दी कि वे तो थे न.

अपने बोल्ड फोटोशूट से इंटरनेट पर छा गई ये पाकिस्तानी मॉडल

एक जमाने में पोर्नस्टार रहीं सनी लियोनी अब फिल्म मेकर्स के लिए सोने की बेबी डॉल बन गई हैं. सनी की कातिलाना अदाएं लाखों नहीं करोड़ो का मुनाफा कमा के देती. रागिनीज एमएमएस-2 और जिस्म-2 जैसी फिल्मों की सफलता इस बात को साबित करने के लिए काफी है. ये तो हुई सात संमदर पार से भारत आई सनी लियोनी की बात.

मगर हम आपको बता दे कि पाकिस्तान में भी सनी की परछाई रहती है. वैसे तो पाकिस्तान में बोल्ड सीन्स के मामले में फिल्मों को भारत जैसी आजादी नहीं मिली है. लेकिन सरहद पार सनी की तर्ज पर एक मोहतरमा हैं, जो बोल्डनेस की सभी हदें पार कर रही हैं. हम बात कर रहे है तहमीना अफजल की.

आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी हालात में भी तहमीना ने एक नहीं कई बार न्यूड फोटोशूट कराया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब तहमीना से पूछा गया कि पाकिस्तान में एक महिला के लिए बोल्ड होकर एडल्ट मैग्जीन में काम करना कितना मुश्किल है? तो उन्होंने बताया कि उन्हे पाकिस्तानियों का काफी विरोध झेलना पड़ा है और साथ ही उनके अपने परिवार का भी लेकिन वो सिर्फ अपने दिल की सुनती हैं और वो करती हैं जो वो चाहती हैं. अपने जिस्म की नुमाईश को लेकर उनका कहना है कि अंग प्रर्दशन करके अगर वो कुछ लोगों का मनोरंजन करती हैं तो इसमें गलत क्या है, इससे वो किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा रही.

तहमीना की अदाएं देखकर एक बार को आप सनी लियोनी को भी भूल सकते हैं. ये टीवी से लेकर कई म्यूजिक एल्बम में देखी जा चुकी हैं और ये ना सिर्फ बोल्ड मॉडलिंग कर रही हैं बल्कि एक म्यूजिक वेबसाईट भी चलाती हैं.

खैर आप देखें तहमीना की ये कातिलाना अदाएं…

जब सनी देओल ने हेमा मालिनी पर किया चाकू से हमला..!

बॉलीवुड में लव स्टोरी का दौर तो सदियों से चला आ रहा है. ऐसे में अभिनेता धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी की लव स्टोरी से भी हर कोई वाकिफ ही है. वैसे आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा था, जब बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर एक साथ तीन अभिनेताओं यानि संजीव कुमार, जितेंद्र और धर्मेंद्र का दिल आ गया था. तब हेमा मालिनी संजीव कुमार को पसंद तो करती थी, लेकिन उनसे शादी नहीं करना चाहती थीं. जब कि जितेंद्र से हेमा मालिनी की शादी होते होते रह गई. तो ऐसे में हेमा मालिनी का दिल जीतने में धर्मेंद्र साहब ने बाजी मार ली.

इसके इलावा ऐसा कहा जाता है कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने एक बार गुस्से में आकर अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर चाकू से हमला भी कर दिया था. अब सनी देओल ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह भी हम आपको बताते है.

दरअसल उस दौर में शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर कुछ इस कदर फिदा था कि वो हर हाल में उन्हें अपना बनाना चाहते थे. वैसे आपको बता दें कि धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तभी उनकी शादी प्रकाश कौर के साथ हो गई थी. ऐसे में ये जानते हुए कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों के पिता हैं, फिर भी हेमा मालिनी धर्मेंद्र से शादी करने को तैयार हो गईं.

पर वही दूसरी तरफ हेमा चाहती थीं कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर ही उनसे शादी करें. मगर जब पहली पत्नी प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपना कर शादी कर ली. इसके बाद धर्मेंद्र की दूसरी शादी से ना सिर्फ प्रकाश कौर सदमे में थी बल्कि सनी और बॉबी देओल भी इससे बेहद खफा थे.

अगर सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि अपने पिता धर्मेंद्र की शादी से सनी देओल इतने ज्यादा खफा हो गए थे, कि उन्होंने एक बार हेमा मालिनी पर चाकू से हमला तक कर दिया था. मगर वहीं उस दौर के एक मैग्जीन में दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर दिया था.

अगर प्रकाश कौर की मानें तो उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं. इसलिए उनके बच्चे इस तरह की हरकत कर ही नहीं सकते थे. इसके इलावा प्रकाश कौर ने ये भी स्वीकार किया था कि इस शादी से उनके दोनों बेटे काफी सदमें में थे और मां को दुखी देख कर वो काफी गुस्से में भी आ गए थे.

गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने भले ही हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली, लेकिन सनी देओल ने हेमा मालिनी को कभी अपनी मां के रुप में स्वीकार नहीं किया. ऐसे में हेमा मालिनी पर सनी का हमला गुस्से का ही एक रूप था. शायद इसलिए आज भी दोनों के रिश्ते में खटास दिख ही जाती है.

भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री होंगे…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, दलित और पिछड़ों में हिंदुत्व का उफान बढ़ रहा है. जिससे भाजपा को राहत और सपा बसपा को आफत नजर आ रही है. बढे हुये आत्मविश्वास के साथ अब भाजपा में सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहे हैं.

राजनाथ सिंह पांच चरण के चुनावों में 100 से अधिक रैलियां कर चुके है. चुनाव के अंत तक 140 रैलियां हो जायेंगी. नरेन्द्र मोदी के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा मांग राजनाथ सिंह की ही रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिये सबसे प्रभावी असरदार चेहरा राजनाथ सिंह ही माने जा रहे हैं. खुद राजनाथ सिंह ऐसे सवालों को सही नहीं मानते और खुद को सीएम का फेस भी नहीं मानते. राजनाथ सिंह का कहना है कि भाजपा में चुने गये विधायक यह फैसला करते हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा?

राष्ट्रीय स्तर पर भी राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पार्टी का सबसे प्रमुख चेहरा हैं. संघ से लेकर बाकी संगठनों को भी राजनाथ के प्रभाव से कोई परेशानी नहीं है. भाजपा को अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने के लायक सांसद देने हैं तो उत्तर प्रदेश में सरकार को बेहतर तरह से चलाना होगा. ऐसे में राजनाथ सिंह ही वह चेहरा हैं जो प्रदेश में 2 साल सरकार चला कर छवि को सुधार सकते हैं. लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिये नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश की कमान सौंप सकते हैं. इससे एक लाभ यह भी होगा कि राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के मुकाबले नंबर 2 ही हालत में दूसरा नेता नहीं उभर पायेगा.

राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने से दूसरे किसी नेता की दावेदारी स्वतः खत्म हो जायेगी. नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली को देखते हुये कुछ राजनीतिक जानकार यह मानते हैं कि वह मुख्यमंत्री के रूप मे राजनाथ कि जगह किसी ऐसे नेता का नाम आगे लायेंगे जो उनकी बात को बिना किसी सवाल के मान ले. 2019 के चुनाव में भाजपा के लिये उत्तर प्रदेश सबसे खास है. यहां नरेन्द्र मोदी परोक्ष रूप से अपना राज ही चलाना पसंद करेंगे. ऐसे में वह बहुत बड़े कद के नेता की जगह छोटे युवा चेहरे को प्राथमिकता देंगे. अभी की हालत को देखते हुये मुख्यमंत्री पद के लिये भाजपा के नेताओं की पहली पसंद राजनाथ सिंह ही हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद असल सच सामने आयेगा.

जानकार लोग यह मान रहे हैं कि मुसलिम वोटर को लेकर जिस तरह से सपा-बसपा ने बयानबाजी की है, उसका लाभ भाजपा को मिल रहा है. दलित और पिछड़ा भी हिन्दुत्व के नाम पर जाति से अलग धर्म पर वोट दे रहा है. बसपा नेता मायावती का यह बयान कि बाहुबली मुख्तार नहीं राजा भैया है पूर्वांचल में बसपा को नुकसान पहुंचा सकता है. बसपा ने मुख्तार अंसारी के साथ उसके भाई और बेटे को भी टिकट दिया है. मुख्तार जेल में है. ऐसे में मायावती का उसे क्लीन चिट देना चुनावी दांव का उलटा पड जाना माना जा रहा है.

नए लोगों के लिए इंडस्ट्री बहुत मुश्किल है : विद्युत जामवाल

एक्शन फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट की कठिन विधा ‘कलरिपैतु’ में डिग्री ली है. महज 3 साल की उम्र से ही विद्युत मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी था. इसके बाद उन्होंने करीब 25 शहरों में एक्शन शो किया है.

स्वभाव से विनम्र विद्युत आर्मी ऑफिसर के बेटे होने की वजह से पिता के ट्रान्सफर के साथ-साथ उन्हें हर जगह जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग नहीं छोड़ी. उन्हें बचपन में जैकी चैन की फिल्में देखना बहुत पसंद था. जिसकी भी फिल्म हिट होती, उसे वे अपना आइडियल मान लेते थें. जिसमें शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार है. विद्युत ने बॉलीवुड के एक्शन हीरो के रूप में अपनी इमेज बना ली है. उनकी फिल्म कमांडो 2 रिलीज होने वाली है. वे अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं. पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश.

इस फिल्म का मिलना कैसे हुआ?

सभी को ‘कमांडो’ का एक्शन इतना पसंद आया कि ‘कमांडो 2’ करना ही था. सबने मेरी एक्टिंग को काफी सराहा था. यह मुझे काफी अच्छा लगा. जब निर्देशक ने यह फिल्म बनाने की सोची तब उन्होंने सबसे पहले मुझे ही फोन लगाया और मैंने हां कर दिया.

इस फिल्म की खास आकर्षण क्या रही? कितना कठिन है ये फिल्म?

ये फिल्म मेरा अपना फ्रेंचाइज है. इसमें एक चुनौती ये रही कि मैं जो भी करूं, बेहतर करूं. इसकी स्टोरी अलग है. मैंने काफी मेहनत किया है. ‘कमांडो’ की पहली फिल्म में निर्माता ने एक नए लड़के को लिया था, जिसमें मुझे प्रूव करना था, लेकिन कमांडो 2 की कहानी से लेकर अभिनय सब अच्छी लगी थी. इसमें स्टंट बहुत कठिन है, इतने बड़े शरीर को लेकर एक खिड़की से निकलने वाला दृश्य बहुत कठिन था.

एक फिल्म के बाद दूसरी कितनी सफल होगी ये पता नहीं, ऐसे में आप कितना प्रेशर महसूस कर रहे हैं?

कमांडो 2 को बनाने में मैंने काफी समय लिया है. इसकी वजह यह थी कि ये फिल्म पहली फिल्म से भी बेहतर हो. मैंने मेहनत भी काफी की है, उम्मीद है फिल्म सफल होगी.

आर्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से इस तरह की फिल्मों में काम करना कितना सहज होता है?

नॉन फिल्मी लोगों के लिए ये इंडस्ट्री बहुत मुश्किल है. आर्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से मैं देश के हर कोने में गया हूं. इससे एक्सपोजर बहुत मिला है. फौजी का बेटा होने से आप हर तरह की परिस्थिति में अपने आप को सेट केर लेते है.

आप इंडस्ट्री की दिनचर्या में अपने आप को कैसे फिट करते हैं, क्योंकि आप फौजी बैकग्राउंड से हैं और मार्शल आर्ट को सीखा है?

मेरे लिए अनुसाशन का मतलब थोड़ा अलग है. मैं अपनी दिनचर्या को अपने हिसाब से तैयार कर लेता हूं. काम सब करता हूं, कुछ छूटता नहीं है. मेरे फादर नहीं हैं, एक मां है, जिनसे मैं काफी ‘क्लोज’ हूं. वह लन्दन में रहती हैं, लेकिन मैं दिन में एक से दो बार उनको फोन अवश्य कर लेता हूं.

आपको फिल्म इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मुझे हमेशा से कठिन काम पसंद है. मैं एक मार्शल आर्टिस्ट हूं और कमांडो के दौरान निर्माता विपुल शाह ने मुझे चुना, क्योंकि उन्हें पता था कि इस चरित्र में में फिट बैठूंगा. जब आप नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होते है तो इतनी कैपिबिलिटी आपमें होनी चाहिए कि लोग आप को देखें. यूथ इस इंडस्ट्री में आने के लिए कुछ सिखते हैं. मैं तो पहले से ही सीखा हुआ था. फिल्मों में आने का भी उद्देश्य भी यही था. मेरी मां की संस्था केरल में है, जहां मार्शल आर्ट सिखाया जाता है. वही मैं पला-बड़ा हूं.

कितना संघर्ष था?

यहां काम मिलना मुश्किल है. हर बार प्रूव करना पड़ता है. अगर आप को मौका मिल भी जाए, तो आपको सपोर्ट नहीं मिलता. मैंने सोचा था कि मैं सूरज की तरह इतना चमकूं कि लोग मुझे ‘इग्नोर’ ना करें.

‘कमांडो’ के दौरान भी मैंने बिना वायर और केबल के एक्शन किया. कमांडो 2 में मैंने सब कुछ अपने आप किया और सोचा कि हर बार मैं दर्शकों को इतना कुछ दे दूं कि वे मेरी फिल्म को अवश्य देखें. ये आत्मविश्वास मुझे मेरे परिवार और गांव से मिला. मुझे 4 साल की मेहनत के बाद फोर्स फिल्म मिली थी.

अभी आप अपने आप में कितना बदलाव महसूस करते हैं?

मैं बहुत विनम्र हो गया हूं. सब लोग आपके बराबर नहीं, आपसे काफी ऊपर हैं. हेयर स्टाइलिस्ट, ड्रेस डिजाइनर जैसे कोई भी हो, उन्हें अपने क्षेत्र में महारथ हासिल है, इसलिए मैं सबकी इज्जत करता हूं.

ग्लैमर वर्ल्ड में अपने आपको ग्राउंडेड रखना कितना मुश्किल होता है?

जो लोग सफलता के बाद बदल जाते हैं, मुझे लगता है कि वे सफलता के लिए तैयार नहीं होते. मुझे पता है मुझे सफलता मिलेगी, इसलिए मुझमें कोई बदलाव नहीं आएगा. आज के जमाने में लोग बहुत होशियार हैं और वे सही और गलत इंसान के फर्क को अच्छी तरह समझते हैं. आपको ईमानदार होना जरुरी है. मुझे नॉर्मल लोग बहुत प्रभावित करते हैं.

फिटनेस के लिए आप क्या करते है?

मैं पर्सनली विश्वास करता हूं कि आप सब कुछ लिमिट में खाएं, क्योंकि शरीर के लिए सब जरुरी है. मैं सब खाता हूं. रोज 15 मिनट वर्कआउट करता हूं. कोई डाइट फॉलो नहीं करता.

फिल्मों में आने की चाहत रखने वाले यूथ के लिए क्या मेसेज है?

सिर्फ ‘गुड लुकिंग’ लड़के या लड़की से कुछ नहीं होता. यहां आने के लिए किसी एक टैलेंट की आवश्यकता होती है. उसमें आपको इतना अच्छा होना है कि हिन्दुस्तान में वैसा कोई न हो. अगर ऐसा नहीं है, तो आप मुंबई मत आइये.

एक ही गेंद पर दो बार आउट हो गया यह खिलाड़ी

विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी का कोई जवाब नहीं खासकर स्टंप बिखेरने में तो वह उस्ताद हैं. धोनी ने 2009 में विकेट के पीछे ऐसा कारनामा अंजाम दिया था जिसे देखकर सभी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए थे.

धोनी ने 2009 के न्यूजीलैंड दौरे पर पहले वनडे मैच के दौरान कीवी ऑलराउंडर जैकब ओरम को एक ही गेंद पर 2 बार आउट कर दिया था. तो आइए जानते हैं किस तरह धोनी ने यह जादुई कारनामा को अंजाम देते हुए ओरम को पवेलियन भेजा था.

दरअसल यह वाक्या तब हुआ जब लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के जैकब ओरम बल्लेबाजी करने आए. ओरम को युवराज ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. ओरम ने युवराज की गेंद को स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऊपर की ओर उछली. ओरम को अंदाजा नहीं लगा कि गेंद किधर गई और वह रन लेने के प्रयास में क्रीज से आगे निकले.

विकेट से बिल्कुल सट कर खड़े धोनी ने पहले तेजी दिखाते हुए हवा में उछली गेंद को कैच किया उसके बाद उन्होंने देखा कि ओरम क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने तुरंत गिल्लियां भी बिखेर दी. इस तरह ओरम पहले कैच आउट हुए फिर धोनी ने उन्हें स्टंप करके उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.

जल्द वापसी करेगा व्हाट्सऐप का पुराना स्टेटस फीचर

व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने सबसे शानदार स्टेटस फीचर को लॉन्च किया है. लेकिन इस फीचर के आने के साथ ही व्हाट्सऐप के बहुत से यूजर खुश नहीं हैं.  व्हाट्सऐप के यूजर्स की मांग है कि पुराने स्टेटस फीचर को भी साथ में दिया जाए. खबर है कि व्हाट्सऐप यूजर्स की मांग को देखते हुए व्हाट्सऐप ने अपने पुराने स्टेटस फीचर को टेगलाइन (Tagline) नाम से लॉन्च करने का फैसला लिया है. हालांकी सूत्रों से पता लगा है कि पुराना स्टेटस फीचर अब नए अंदाज में लॉच किया जाएगा. स्टेटस बार से आप देख सकेंगे कि आपके स्टेटस को कितने लोगों ने पढ़ा है. साथ ही इस फीचर में प्राइवेसी सेटिंग की भी सुविधा रहेगी.

व्हाट्सऐप के नए स्टेटस फीचर के बाद यूजर वीडियो, फोटो और GIF फाइल को स्टेटस में टेक्सट की जगह यूज कर सकते हैं. वहीं व्हाट्सऐप के 8वें जन्मदिन पर यह भी खबर आई है कि व्हाट्सऐप डिजिटल पेमेंट भी शुरू करने वाला है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें