रोबोट की परिकल्पना दशकों पुरानी है, लेकिन यह अभी भी मानवीय अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा ह. चलने में सक्षम व मशीनी कार्यों में पारंगत रोबोट का भी अभी बहुत ज्यादा व्यावसायिक उपयोग नहीं है.

इन सबके बीच परिकल्पना उजागर हुई है सेक्स के लिए रोबोट की . ब्रिटेन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विशेषज्ञ डेविड लेवी ने साल 2005 में अपनी किताब 'लव एंड सेक्स विद रोबोट' में लिखा था कि रोबोट के साथ सेक्स करना संभव हो जाएगा और 40 सालों में इंसान उससे प्यार करने लगेगा.

उनका यह तर्क रोबोटिक इंजीनियरिंग में हो रहे सुधारों और पॉर्न उद्योग से हो रही आय पर निर्भर था. उनका मानना था कि ऐसे रोबोट मानव के लिए बहुत उपयोगी होंगे.

इलेक्ट्रिक इंजीनियर और कम्प्यूटर वैज्ञानिक हाइंस के दिमाग की उपज है पहला सेक्स रोबोट रॉक्सी जो उनके अनुसार सेक्स रोबोट हेल्थकेयर रोबोट से आगे की कड़ी है उन्होंने कहा कि सेक्स रोबोट को विकसित करने के पीछे उनका मकसद इस समय उपलब्ध साधनों से आगे जाकर एक साथी का अहसास देना है.

रॉक्सी रोबोट की कीमत $9,000 है. इसका पुरुष रूप भी उपलब्ध है जिसे रॉकी नाम दिया गया है. कंपनी की योजना इस साल के अंत में रॉक्सी का और अपडेटेड वर्जन लाने की है.

लेकिन सवाल यह है कि क्या ये रोबोट इंसानी एहसास की जगह ले पाएंगे?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...