अक्सर जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें तरह-तरह की सेटिंग्स को औन रखते हैं. कुछ लोगों को इन सेटिंग्स पूरी तरह से जानकारी होती है पर वहीं ज्यादातर लोग अपने फोन की इस सेटिंग्स से बिल्कुल अनजान होते हैं. आपके फोन पर की गई पर सेटिंग्स की जानकारी होना आपको बेहद जरूरी है. क्योंकि आपके फोन पर की गई की सेटिंग्स ऐसी होती है जो आपके फोन पर बुरा असर डालती है. ये फोन के डाटा, बैटरी और सेफ्टी को भारी नुकसान पहुंचाती है. कभी-कभी तो इस तरह की सेटिंग आपके फोन पर पहले से ही औन रहती हैं तो कभी कभी ये गलती से औन हो जाती है और आपको पता भी नहीं चल पाता.

फोन की कुछ सेटिंग्स ऐसी होती है जिनको औफ ही रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 3 सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.  इनको अपने फोन पर औफ रखना बेहद जरूरी है.

साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन को हमेशा रखें औफ

साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन को औफ करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर गूगल में जाएं. गूगल का विकल्प हर स्मार्टफोन में अलग होता है. हालांकि, ये फोन की कौमन सेटिंग्स हैं जो सेटिंग के विकल्प में ही मिलती हैं. इसमें जाने के बाद आपको प्ले गेम्स का विकल्प दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद दो सेटिंग्स दिखाई देंगी. साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन दोनों सेटिंग्स को हमेशा औफ ही रखना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...