मौजूदा हालात में डिजिटल सुरक्षा का मुद्दा दुनिया भर के लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. सोशल मीडिया हो या ईमेल, आपकी दर्ज जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है इसका दावा खुद वो कंपनी भी नहीं कर सकती जो आपको वो सेवा दे रही है. ऐसे में सूचनाओं की सुरक्षा सबके लिए एक अहम मुद्दा बना हुआ है. आपके ईमेल की जानकारियां कहीं चोरी तो नहीं की जा रहीं हैं, इस बात को पता लगाने के लिए मोजिल्ला फायरफौक्स ने औस्ट्रेलिया के वेब सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रौय हंट के साथ पार्टनरशिप में एक सर्विस लौंच की है.

इसके लिए आपको मोजिल्ला और ट्रौय हंट के तैयार किए वेबसाइट ‘Have I Been Pwned’  पर जाना होगा. शुरुआती टेस्टिंग के लिए मोजिल्ला ने कई लोगों को इनवाइट किया. लोगों ने इस टेस्टिंग पर सकारात्मक रवैया दिखाया.

फायरफौक्स में दिया गया मौनिटर, Have I Been Pwned का API इस्तेमाल करता है, जो डेटा ब्रीच होने पर यूजर को जानकारी देता है. इसके अलावा अपने यूजर्स को सुरक्षित महसूस कराने के लिए मोजिल्ला ने अपने ब्लौग में लिखा है कि वो ईमेल से जुड़ी कोई भी जानकारी स्टोर नहीं करेंगे.

वेबसाइट पर एक सर्च बार है जिसमें हमें अपनी ईमेल आईडी लिखनी होगी. मोजिल्ला का दावा है कि बेसिक स्कैन के लिए दर्ज किए गए ईमेल स्टोर नहीं किए जाएंगे. हालांकि ब्रीच की पूरी जानकारी के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी से साइनअप करना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...