समय समय पर चीन पर दुनिया के कई सरकारी और निजी संस्थाओं की जासूसी के आरोप लगते रहे हैं. कई बार चीन ने साइबर अटैक, हैकिंग, मालवेयर अटैक जैसे तमाम तरह के कृत्रिम हमलों से दुनिया को हैरान किया है. पर अब चीन के निशाने पर दुनिया की सबसे बड़ी टेक् कंपनियां हैं. खबर है कि चीन अब एप्पल और अमेजन समेत 30 कंपनियों की जासूसी कर रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि मेड इन चाइना कंप्यूटरों और सर्वर से चीन एफबीआई की भी जासूसी कर रही है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि चीनी कंपनियों ने मदरबोर्ड में बेहद छोटे माइक्रोचिप्स का इस्तेमाल किया है. इन मदरबोर्ड्स को एप्पल और अमेजन समेत 30 अमेरिकी कंपनियां इस्तेमाल कर रही हैं. इस पड़ताल में ये बात स्पष्ट तौर पर सामने आई है कि अमरिकी कंपनियों पर ये अब तक का सबसे बड़ा हमला है. ये बात सबसे पहले 2015 में सामने आई, जिसके बाद एप्पल और अमेजन ने चीनी कंपनी से अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली थी. हालांकि चीनी सरकार इस तरह के आरोपों से इंकार कर रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...