सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 मैच के शुरू होने से पहले हर भारतीय दर्शक इस बात से डरा हुआ था कि कहीं इस मैच में भी बारिश विलेन बन कर भारत के हाथ से यह सीरीज न छीन ले. लेकिन वहां के बादल इतना पानी न जुटा पाए और भारतीय टीम ने रविवार, 25 नवंबर को आखिरी मुकाबले में औस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया.

इस मैच में औस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. इस के जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट खो कर जरूरी टारगेट हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की.

औस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को आउट करने वाले कुणाल पांड्या को 'प्लेयर औफ द मैच', जबकि शिखर धवन को 'प्लेयर औफ द सीरीज' चुना गया.

लेकिन अभी भारत को औस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच वनडे होगा जो 18 जनवरी को मेलबोर्न में होगा.

कागजों पर भले ही कंगारुओं की मौजूदा टीम हल्की लग रही है पर ट्वेंटी-20 मैचों में जैसे उस ने सीरीज 1-1 से बराबर रखी, इस बात से उस का हौसला बढ़ गया है.

लेंगे इनकी मदद

हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से फिलहाल बाहर चल रहे औस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वौर्नर भारत के खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन ये दोनों बाहर से अपने तेज गेंदबाजों को विराट कोहली और उन की टीम से निबटने के लिए तैयार कर रहे हैं.
एक औस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक उन्हें किसी खास मकसद से भारत के खिलाफ आखिरी ट्वेंटी-20 मैच से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम में भी बुलाया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...