भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से फटकार लगाई और कहा कि उस के पदाधिकारी खुद सीधे हो जाएं, वरना उसे आदेश के जरिए उन्हें सीधा करना पड़ेगा, बीसीसीआई खुद को कानून के ऊपर न समझे.

सुप्रीम कोर्ट को ऐसा इसलिए कहना पड़ा क्योंकि उस ने कुछ समय पूर्व बीसीसीआई में पारदर्शिता और क्रिकेट में सुधार लाने के लिए जस्टिस आर एस लोढ़ा समिति का गठन किया था. लोढ़ा समिति ने छानबीन कर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी रिपोर्ट सौंप दी. सुप्रीम कोर्ट ने समिति की सिफारिशों को मानते हुए बीसीसीआई को उन पर अमल करने के लिए कहा. लेकिन दुनिया की सब से रईस क्रिकेट संस्था उन सिफारिशों की अनदेखी कर अपनी मनमानी करती रही.

इस बात से नाराज हो कर जस्टिस आर एस लोढ़ा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर कहा कि बीसीसीआई हर कदम पर सुधारों को रोकने में लगा हुआ है.

दरअसल, लोढ़ा समिति की सिफारिशों में कहा गया है कि 9 वर्ष से ज्यादा पुराने अधिकारियों को हटाया जाए और 9 वर्ष पुराने अधिकारियों के लिए दोबारा चुनाव न कराए जाएं. एक बार में 3 वर्ष से अधिक पद पर रहना संभव नहीं. 3 बार से ज्यादा कोई भी बीसीसीआई का पद नहीं ले सकता. 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को रिटायर किया जाए.

इस के अलावा कई और ऐसी सिफारिशें की गई हैं जो बीसीसीआई में बैठे पदाधिकारियों को रास नहीं आ रही हैं. वे बौखलाए हुए हैं कि यदि ऐसा हो गया तो सबकुछ उन के हाथ से निकल जाएगा. न पद मिल पाएगा और न ही पैसा. इसलिए ये लोग तिकड़म लगा रहे हैं कि पैसा और पावर की धौंस बनी रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...