हमारे संयुक्त परिवार में मासिकधर्म के दौरान घर की स्त्रियों को घर के किसी भी सदस्य को छूने की सख्त मनाही रहती थी. उस महिला को एक अलग कमरा दे दिया जाता था. यदि हम बच्चे भी गलती से उन्हें छू लेते तो हमारे ऊपर गंगाजल या गौमूत्र छिड़कते थे. हमें यह बताया गया था कि जिस के ऊपर छिपकली गिर जाती है उसे 5 दिन की छूत लग जाती है और हम बच्चे, जोकि 5 से 10 साल के बीच के थे, इसे सच मानते. एक दिन मैं और मेरी 7 वर्षीया बड़ी बहन पड़ोसी के घर में उछलकूद में लगे थे कि अचानक मेरे ऊपर छिपकली गिर गई. मेरी बहन दौड़ते हुए आई और बोली, ‘‘इसे मत छूना, इसे छूत लग गई है.’’ पड़ोसी के घर में सभी लड़केलड़कियां जवान थे. वे बेचारे शर्म से गड़े जा रहे थे. आखिर में उन की मां हम दोनों को घर वापस लाईं और घरवालों को हमारी करतूत भी बताई. उस दिन घर में सब को बड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.    

दीपा पांडेय, लखनऊ (उ.प्र.)

*

‘‘मांजी, थोड़ी रोटी दे दो. बहुत भूख लगी है,’’ बड़ी सी बोरी में कचरा डालते हुए उस ने कहा. श्यामल वर्ण, मैलेकुचैले कपड़े, बिखरे बाल, अवस्था 11-12 वर्ष रही होगी. घरों से कचरा इकट्ठा करना उस का एकमात्र जीविका का साधन था. अकसर खाने के लिए वह कुछ मांग लेता और मेरे लिए तो ‘अन्नदान, महादान’ है, खाने को कुछ न कुछ दे देती. उस दिन किसी कारण मेरा मूड बेहद उखड़ा हुआ था. ऐसे में उस की मांग से मैं चिढ़ गई. नहीं तो मैं न कह सकी मगर रात की बची रोटियां, जो मैं जानवरों को डाला करती थी, ठंडी सब्जी के साथ उस के सामने रख दीं. वह इत्मीनान से खाने लगा. तृप्ति का वही भाव जो गरम रोटी खाते समय उस के चेहरे पर होता था. हृदय तनिक द्रवित हुआ.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...