लॉकडाउन कोरोना वायरस के चलते सभी सीरियल्स और रियलिटी शो कि शूटिंग बंद हो गई थी, लेकिन कुछ वक्त  पहले ही इन्हें शूटिंग करने की इजाज्त दी गई है. वहीं कपिल शर्मा शो के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था कि कब नया एपिसोड आएगा.

हालांकि सोनी टीवी ने यह निर्णय लिया था लॉकडाउन के दौरान की कपिल शर्मा शो को बंद न करके पुराने शो को प्रसारित किया जाए. इस दौरान कई पुराने शो को चैनल पर प्रसारित किया गया दर्शकों ने भी शो को खूब मजा लिया.

वहीं एक शो में यह भी दिखाया गया कि अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत के साथ  बेहद ही शानदार अंदाज में शो में एंट्री करते नजर आएं. उन दोनों को शो में देखकर दर्शक बेहद ही खुश नजर आ रहे थें.

ये भी पढ़ें- CBI को ट्रांसफर हुआ सुशांत सिंह राजपूत का केस, फैंस ने इस अंदाज में

वहीं अर्चना के पति परमीत ने कोई भी चांस नहीं छोड़ी अर्चना की खिंचाई करने के लिए पति-पत्नी शो में मस्ती करते नजर आ रहे थें.

अर्चना और परमीत शो में ब्लैक रंग के ड्रेस में नजर आएं वही शो के दौरान परमीत ने पत्नी कि खिंचाइ करते हुए कहा कि अर्चना अभी तक शो के 6,7 जजों को खा चुकी है और आज ऑडियंस को भी खा गई. इस पर कपिल शर्मा और बाकी दर्शक जोर से हंसते नजर आएं.

 

View this post on Instagram

 

Kappu ? @kapilsharma #TheKapilSharmaShow

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on


ये भी पढ़ें- नागिन 5 लॉन्च डेट: हिना खान के नए लुक को फैंस कर रहे हैं पसंद, टीआरपी में आएगा भूचाल

बता दें कि इस शो में अभी तक कई दिग्गज कलाकार आ चुके हैं. उन्होंने इस शो में आकर अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ कपिल शर्मा के साथ मस्ती भी किया है.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर के ट्वीट पर भड़कीं कंगना, नेपोटिज्म पर पूछे कई सवाल

वहीं कई बार इस शो के कलाकार भी अपनी फैमली के साथ शो में आ चुके हैं. इस दौरान भी शो की टीआरपी में कभी कोई कमी नहीं आई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...