बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट बांद्रा में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इस घटना को करीब दो महीने होने वाले है लेकिन अब जाकर इस केस ने अहम मोड़ लिया है. सुशांत के मौत के बाद से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थें.
सुशांत के मौत को उनके फैंस आत्महत्या नहीं मान रहे थें. उनका कहना था कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते हैं. वह इतना कमजोर दिल का लड़का नहीं था. वहीं सुशांत के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों का भी यही कहना था कि सुशांत इतना कमजोर दिल का लड़का नहीं था.
ये भी पढ़ें-करीना कपूर के ट्वीट पर भड़कीं कंगना, नेपोटिज्म पर पूछे कई सवाल
#SushanthSinghRajput
Atlast the case has been handed over to the CBI . pic.twitter.com/t3JYMe5ysx— Kangana Ranau.t (@Kangana_Ra) August 5, 2020
बता दें कि अभिनेता के मौत के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग चल रही है. हालांकि महाराष्ट्र पुलिस इसे कुछ वक्त से टाल रही थी लेकिन बिहार सरकार ने अपने तरफ से अनुमति दे दी है कि इस मामले पर सीबीआई जांच होना चाहिए उसके बाद से महाराष्ट्र सरकार ने भी इसे स्वीकार किया है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि हमें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडें ने पोस्ट शेयर कर दिया ये इशारा- ‘मुझे कोई खरीद नहीं सकता’
Finally
Now ssr case handover to CBI AFTER 51 days
Justice will arrived soon
Lets exposed bollywood mafias#SushanthSinghRajput pic.twitter.com/22neUd7pYW— Himanshu Parashar (@iamHparashar) August 5, 2020
अगर बात करें हालिया रिपोर्ट की तो अभिनेता के फैंस के चेहरे पर इस बात से दोगुनी खुशी आ गई है. सुशांत के फैंस को इसका लंबे समय से इंतजार था कि इस मामले की जांच कि जाए.