महीनों बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरियल में कुछ महीनों से ऐसा दिखाया जा रहा था कि  जबसे कार्तिन और नायरा की जिंदगी में कृष्णा की एंट्री हुई है उसने उनके लाइफ को हेल बना दिया है.

बता दें कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि नायरा अपने घर से यह कहकर निकलती है कि उसे शक हो रहा है कि कार्तिक कृष्णा के घर पर ही है. वह गोयनका हाउस से कार्तिक को ढ़ूढ़ने के लिए अकेले ही निकल जाती है.

ये भी पढ़ें- आश्रम के बाद अनुप्रिया गोयंका की मर्डर मिस्ट्री “अनकही” 26 सितंबर से “इरोज


एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि जब नायरा कार्तिक के घर जा रही होगी इसी बीच बदमाश उन्हें मिल जाएगा वहीं कार्तिक और कृष्णा खुद को उस बदमाश से बचाने के लिए जंगल में जा छिपेंगे तो वहीं नायरा कृष्णा के घर की दीवार को टप कर जाना चाहेगी और वह इसी बीच फंस जाएगी . इधर उसकी रहात ज्यादा खराब होने लगेगी तभी उसे ख्याल आएगी की चाहे कुछ भी हो डाए कार्तिक को कुछ नहीं होना चाहिए तभी उसे अपने होने वाले बच्चे का भी ख्याल आएगा कि नहीं मुझे अपने बच्चे को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें- ‘इश्क में मरजांवा’ एक्टर राहुल सुधीर को हुआ कोरोना, फैंस हुए परेशान

 

View this post on Instagram

 

Two cuties in one frame ??? @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 khan_mohsinkhan @vyasbhavna @abdulwaheed5876 @zk_zebakhan @yashoda.joshi.33 @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah ♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by ??KASHISH SAHU?? (@dreamgirl_shivangijoshi) on

इसके बाद जब नायरा को कृष्णा के घर पर कोई नहीं मिलेगा तो वह जंगल में ढ़ूढ़ते –ढूंढ़ते जाएगी तभी उसे अचानक कार्तिक का पर्स दिखेगा. जिसे देखते ही उसका शक यकीन में बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें- सृष्टि रोड़े ने मनाया अपना जन्मदिन, करणवीर बोहरा कि बेटियों ने बनाया

वहीं खबर यह भी हो कि मोहसीन खान इस सीरियल को जल्द ही अलविदा कहने वाले हैं तो कहीं इसके बाद उनकी मौत न हो जाएं. फैंस को इस बात का भी डिर सता रहा है. खैर सारी बातें तो आपको आगे सीरिल देखने के बाद पता चलेगी देखते हैं आगे क्या होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...