सिनेमाघर बंद होने के चलते "इरोज नाउ" पर लगभग हर सप्ताह एक या दो फीचर अथवा लघु  फिल्में लगातार परोसी जा रही हैं. अभी 21 सितंबर को विचारोत्तेजक फिल्म "हलाहल" का प्रसारण "इरोज नाउ" पर शुरू हुआ था .और अब "इरोज नाउ" पर ही 26 सितंबर से पृथ्वी राठी गुप्ता और अनुश्री द्वारा निर्देशित मर्डर मिस्ट्री प्रधान लघु फिल्म "अनकही" आएगी ,जिसमें "आश्रम" फेम अनुप्रिया गोयंका के साथ टीवी कलाकार हितेन तेजवानी, साहिबान अजीम, आयुष्मान सचदेवा, अश्विन मिश्रा, रवि खेमू और अशोक पंडित की अहम भूमिकाएं है.

"अनकही" कहानी है दिल्ली में लगातार हो रही क्रूर तम हत्याओं की .पिछले 12 महीने के अंदर सीरियल किलर द्वारा दिल्ली में 11 महिलाओं की क्रूरता पूर्वक हत्या की जा चुकी है. शहर में महिलाओं की सुरक्षा की लड़ाई के साथ हर चीज उस वक्त भयानक मोड़ ले लेती है, जब छह संदिग्धों को एक दूसरे के खिलाफ 12 घंटे के अंदर एक गैरेज में बंद कर दिया जाता है ,जिससे हत्यारे का पता लगाया जा सके. उसके बाद एक ऐसा रोमांचक रहस्य सामने आता है ,जो क्रमिक हत्याओं से घिरे पूरे शहर को दहला देता है. फिल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों को बहुत कुछ सोचने पर विवश करेगा.

ये भी पढ़ें- ‘इश्क में मरजांवा’ एक्टर राहुल सुधीर को हुआ कोरोना, फैंस हुए परेशान

"इरोज नाउ' की मुख्य कंटेंट अधिकारी रिद्धिमा लुल्ला का दावा है कि "अनकहीं" बहुत ही अलग तरह की मनोरंजक कहानी वाली फिल्म है.

ये भी पढ़ें- रिद्धि डोगरा के बर्थ डे पर एक साथ पार्टी करते दिखें ‘नागिन-5’ के ये जानी दुश्मन

जबकि कई फीचर फिल्मों के अलावा "आश्रम" सहित कई वेब सीरीज में अपने अभिनय का डंका बजा चुकी अभिनेत्री अनुप्रिया गोयंका कहती है -"यह एक दिलचस्प क्राइम तीन ल फिल्म है.' इरोज नाउ' की इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...