जैसे –जैसे समय बीत रहा है कोरोना वायरस अपने चपेट में सभी मनोरंजन जगत के लोगों को ले रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आए दिन कोई न कोई सितारा आ ही जाता है. हाल ही खबर आई है कि सीरियल ‘इश्क में मरजांवा’ के एक्टर राहुल सुधीर भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं.
राहुल सुधीर इस शो में वंश राय सिंधानिया का किरदार निभा रहे हैं. सारी गाइडलाइन्स और नियमों का पालन करने बाद भी उन्हें कोरोना हो गया.
ये भी पढ़ें- रिद्धि डोगरा के बर्थ डे पर एक साथ पार्टी करते दिखें ‘नागिन-5’ के ये जानी दुश्मन
एक दिन पहले ही राहुल सुधीर ने सेट पर ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. जिसके बाद उनका रिपोर्ट पॉजिटीव निकला है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद राहुल सुधीर अपने घर पर ही आइसोलेट कर रहे हैं. वह कुछ दिनों तक सेट पर नजर नहीं आएंगे. कुछ दिनों का उन्होंने ब्रेक लिया है.
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ का बोल्ड लुक देखकर फिदा हुए फैंस ,किया ऐसा कमेंट
ऐसे में फैंस राहुल सुधीर को शो में काफी मिस करने वाले हैं. उम्मीद है वह शो में जल्द वापसी करेंगे. गौरतलब है कि सीरियल इश्क में मरजावां को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है. इससे पता चलता है कि सीरियल में राहुल का ना होना कितना बड़ा नुकसान है.