ससुराल सिमर का 2 एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने फैंस के बीच छाई हुई हैं. हाल ही में दीपिका ने ससुराल सिमर का 2 का टीजर जारी किया है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस ने अपनी खुशी जताई है. इस बीच दीपिका ने अपने यूट्यूब पर दीपिका से सिमर बनने तक के सफर को दिखाया है.

बीते दिनों ही दीपिका ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. बता दें कि दीपिका कक्कड़ इस वीडियो में यह बताते हुए नजर आ रही है कि इस सेट पर आना उनके लिए काफी ज्यादा इमोशनल है क्योंकि यहां से उन्हें बहुत कुछ मिला है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा को एक्स हसबैंड अरबाज खान ने भेजा ये खास तोहफा,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जल्द ही इस सेट पर शोएब इब्राहिम भी उन्हें ज्वाइन करेंगे. कुछ समय पहले ही फैंस ने इस सीरियल का फर्स्ट लुक साझा किया था. जिसमें दीपिका टीवी पर वापसी के लिए पूरी तरहसे तैयार है. कुछ फैंस का कहना है कि इस सीरियल में एक बार फिर से जुड़ते ही दीपिका कि किस्मत एक बार फिर से चमक गई है.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को नीतू कपूर ने दिया शगुन का लिफाफा, Video हुआ वायरल

ये ही नहीं रातों- रात दीपिका को दो शो में एंट्री मारने का मौका मिला गया है. सीरियल नमक इश्क का में दीपिका जल्द एंट्री करेंगी और इसमें वह रंग बरसे गाने पर डांस करते नजर आएंगी.

बता दें कि सीरियल के मेकर्स ने होली स्पेशल प्रोग्राम का नाम नमक इश्क रे रखा है. वहीं ससुराल सिमर का 2 में दीपिका और शोएब का रोल केमियो का होगा. दीपिका के साथ- साथ शोएब इब्राहिम भी इस सीरियल में वापसी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke ehsaas ki में सौम्या की वापसी, काम्या पंजाबी ने दिया ये रिएक्शन

इस खबर के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि नमक इश्क रे में दीपिका की एंट्री के बाद जबरदस्त बगलाव आने वाला है. युग और कहानी के बीच की गलतफैमियों को दूर करती नजर आ रही हैं. वैसे धीरे- धीरे युग की गलतफैमिया दूर हो रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...