कोरोना का समय सभी लोगों के लिए बहुत बुरा चल रहा है. इस समय में लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है. बीते कुछ दिनों में टीवी सितारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तो कुछ लोग अपने परिवार को लेकर परेशान चल रहे हैं.
हाल ही में टीवी स्टार प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी इन दिनों अस्पताल में भर्ती है. खबर है कि दोनों बीमार हो गए हैं. सूत्रों से खबर आ रही है कि प्रिंस नरूला और उनकी पतेनी युविका को डेंगू हो गया है. हालात ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस समय प्रिंस नरूला और युविका चौधरी चंड़ीगढ़ के एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाली महिला भानू अथैया का हुआ निधन, पढ़ें
इस बात की जानकारी खुद प्रिंस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया है. प्रिंस नरूला ने अपनी पत्नी युविका चौधरी की एक प्यारी सी तस्वीर सोसल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हम सब जल्द ठीक हो जाएंगे हमारे परिवार वालों को डेंगू हो गया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत की बहन ने की सोशल मीडिया पर वापसी, बताई अकाउंट डिलीट करने की
आगे प्रिंस ने लिखा कि अगर आफ चंडीगढ़ में रहते हैं या फिर आने की सोच रहे हैं तो बिना मास्क लगाए कहीं न जाएं इससे आपके सेहत को खतरा हो सकता है. इसका आप ध्यान रखें.
प्रिंस ने अपने फ्रेंड और फैंस को सोशल मीडिया के जरिए चातावनी देते हुए कहा है कि कृप्या बाहर के खाने से दूरी बनाकर रखें बिना मास्क के कहीं न जाएं अपनी सुरक्षा की ध्यान खुद रखें. वरना समय बहुत ज्यादा खराब चल रहा है. अपने परिवार और अपना ख्याल आप ही रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने भरा फराज खान के हॉस्पिटल का बिल, कश्मीरा शाह ने दी
ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर पर बिताएं यही आपके लिए अच्छा होगा. इससे बेहतर कुछ नहीं होगा.