सीरियल देवो के देव महादेव से अपनी खास पहचान बनाने वाली पूजा बनर्जी को उनकी दोस्तों ने बेहद ही  शानदार सरप्राइज दिया है. जिससे पूजा का दिन खास बन गया.

पूजा बनर्जी को सरप्राइज बेबी शॉवर का पार्टी दिया गया जिसे देखकर पूजा का चेहरा खुशी से खिल उठा. वहीं उनकी दोस्तों ने उन्हें गुब्बारे की मदद से बेबी  बम्प प्लांट करते हुए पोज दिया .

दोस्तों ने पूजा बनर्जी पर खूब प्यार बरसाया है. पूजा ने भी अपनी सहेलियों के साथ अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए फोटो क्लिक करवाया है.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडें ने ऐसे मनाया बौयफ्रैंड विक्की जैन के भांजे-भांजी का बर्थ डे

अपनी सहेलियों के साथ बेबी शॉवर के दौरान पूजा बनर्जी ने खूब क्वालिटी टाइम  बिताया है. दोस्तों के तरफ से यह प्यार पाकर पूजा बनर्जी के खुशी का ठिकाना नहीं था. वह बेहद ही ज्यादा खुश औऱ खूबसूरत लग रही थी.

ये भी पढ़ें- रिया को सपोर्ट कर बुरी फंसी शिबानी दांडेकर, ट्रोल होने के बाद किया ये काम

Puja Banerjee and Kunal Verma

बता दें कि बेबी शॉवर के लिए कुणाल वर्मा थीम केक लेकर आएं थें. जो पार्टी के रौनक को और भी बढ़ा दिया.बेबी शॉवर के दौरान पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा की कान खींचती नजर आई. जिसमें दोनों की एक खास बॉडिंग देखने को मिली. दोनों का प्यार देखकर बाकी लोग भी बहुत ज्यादा खुश हो गए.

बता दें कि कुणाल और पूजा दोनों एक- दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों ने लॉकडाउन में ही शादी की थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.

ये भी पढ़ें- अपने भटके बेटे को कैसे राह दिखाएगी ‘इंडिया वाली मां’?

हालांकि पूजा बनर्जी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. दोनों की यह जोड़ी को देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश रहते हैं. कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी भी एक –दूसरे के साथ खुशी महसूस करते हैं. दोनों ने कहा था कि वह लॉकडाउन के बाद धूमधाम से शादी करेंगे  तब तक इस दुनिया में उनका बच्चा भी आ चुका होगा.

दोनों की इस जोड़ी को फैंस खूब सराहते हैं. दोनों जल्द ही बच्चे के माता- पिता बनने वाले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...