ड्रग्स माफिया का मुद्दा इन दिनों लगातार गर्माया हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने सांसद में यह मुद्दा उठाया था. तबसे यह मुद्दा लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. जिसके बाद से कई सितारे बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन की आलोचना कर रहे हैं. तो वहीं कुछ अभिनेत्री ऐसी भी हैं जो जया बच्चन के सपोर्टम में उतर आई हैं. जिसमें सबसे पहला नाम सोनम कपूर का है.
सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन का जमकर सोपर्ट किया था. बता दें कि सोनम कपूर ने अपने ट्विट में लिखा था कि वह बड़ी होकर जया बच्चन की तरह बनना चाहती हैं. अपनी इस ट्विट में सोनम कपूर ने जया बच्चन का वीडियो भी शेयर किया था. शेयर किए हुए वीडियो में जया बच्चन सांसद में बोलती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर दिखें करण जौहर , फैंस ने पूछा कहा कि तैयारी
I want to be her when I grow up.. https://t.co/gXMBGu1ifA
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 15, 2020
हालांकि सोनम कपूर को नहीं पता था कि उनका यह ट्विट इतना ज्यादा महंगा पडेगा. सोनम कपूर ने अपने इस ट्विट को करने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी.यहीं नही बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने भी उन्हें सुना दिया.
ये भी पढ़ें- रिया के मीडिया ट्रायल पर भड़के Bollywood के ये सितारे, 2500 से
I want to be her when I grow up.. https://t.co/gXMBGu1ifA
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 15, 2020
यूजर्स सोनम कपूर को लेकर उल्टी सीधी बातें करने लगें. कुछ यूजर्स ने लिखा कि पापा की परी कब बड़ी होंगी, उन्हें समझ नहीं आ रहा है उन्हें और कितना समय लगेगा बड़ा होने में. कुछ ने तो कहा जया बच्चन तो बन जाओगी लेकिन रेखा कहां से लाओगी. यूजर्स के कमेंट इस तरह के लगातार आ रहे हैं. अगर बात करें सोनम कपूर की तो उन्होंने अभी तक इस पर कोई रिप्लाई नहीं किया है.