सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस साल के कंटेस्टेंट भी खास पर्फार्मेंस दे रहे हैं. जिससे जज भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं इनके काम से, देखना यह है कि इस साल सीजन 12 का विनर कौन बनेगा.
लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जानें वाले कंटेस्टेंट की बात की जाए तो वो हैं, पवनदीप सवाई भाट और दानिश जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इनके गाने को लगभग हर कोई पसंद करता है शायद यही वजह है जिसे लोगों को यह दीवाना बना दिए हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: अभिनव शुक्ला के याद में मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
इसी सभी वजह से शो ने एकबार फिर टीआरपी लिस्ट में एंट्री मारी है. शो के मेकर्स इसे जारी रखना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि शो में कुछ अलग देखऩे को मिला. इंडियन आइडल में हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर किया जाता है. लेकिन इस बार किसी को घर से बाहर नहीं किया गया .
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : देवोलीना भट्टाचार्जी घर से हुई बाहर , फैंस को है एजाज खान का
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि पहले सभी कंटेस्टेंट को बुला लिया गया स्टेज पर जिससे सभी के होश उड़े लग रहे थें. तभी अचानक विशाल ददलानी ने सभी से कहा कि इस हफ्ते किसी को बाहर नहीं किया जाएगा. वेलेंटाइन वीक की वजह से और उनके काम की सराहना भी कि तो सभी खुशी से झूम उठे .
वहीं शो के जज हिमेश रशमिया और नेहा कक्कड़ का अंदाज भी मजेदार दिखा , नेहा ने कहा कि उल्लू बनाया तो बड़ा मजा आया वहीं हिमेश ने डांस करना शुरू कर दिया. जिससे सभी लोग खुशी से एक-दूसरे को गले लगाकर डांस करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: रुबीना दिलाइक को बार-बार टारगेट कर रही जैस्मिन भसीन पर भड़के अली गोनी
इस शो को लगभग हर घर में देखा जाता है. इसमें गाना गाने वाले बच्चे भी मजेदार आते हैं जिनकी उम्र को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते टेलेंट का.
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने भी अपनी कैरियर कि शुरुआत इसी रियलिटी शो से कि थी, और आज जज बनकर नेहा इसी शो को डील कर रही हैं.