बिग बॉस 14 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और आए दिन इस शो में आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट अपनी -अपनी टॉस्क को पूरा करने में लगे हुए हैं. ऐसे में बीती रात जानकारी मिली है कि देवोलीना भट्टाचार्जी शो से बाहर जा चुकी हैं.

जिसके बाद फैंस कयाल लगा रहे हैं कि देबोलीना भट्टाचार्जी के जानें के बाद जल्द एजाज खान की वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. दरअसल, एजाज खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को अधूरा छोड़ रखा था , जिसे पूरा करने के लिए बिग बॉस के घर से उन्हें जाना पड़ा अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: रुबीना दिलाइक को बार-बार टारगेट कर रही जैस्मिन भसीन पर भड़के अली गोनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

जिसके बाद एजाज खान की जगह देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हुई थी. बता दें कि इस हफ्ते 6 लोग घर से नॉमिनेट हुए हैं. देबोलीना भट्टाचार्जी को और राखी सावंत को सबसे कम वोट मिले थें, जिसके बाद से इन लोगों पर सबसे ज्यादा खतरा था घर से बाहर जाने का .

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है: गोयनका हाउस में सीरत की एंट्री होते ही मचेगा हंगामा, जानें क्या कहेगा कार्तिक

कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में बहुत हंगामा हुआ था राखी सावंत और देबोलीना भट्टाचार्जी में जिसकी वजह थी, राखी सावंत लेकिन सलमान खान ने राखी सावंत को न डांटते हुए उन्होंने रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की क्लास लगा दी. जिसके बाद घर वाले भी सलमान खान का यब रूप देखकर दंग रह गए कि आखिर सलमान खान ऐसी हरकत क्यों कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा : बबीता जी ने जेठालाल को घर से बाहर निकाला, जानें क्या है मामला

खैर अब फैंस को उस दिन का इंतजार है जिस दिन इस शो का विनर अनाउंस होगा. देखते हैं कौन बनेगा बिग बॉस 14 का विनर  किसे मिलेगा सबसे ज्यादा वोट.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...