वैसे तो बिग बॉस के घर में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलते ही रहता है लेकिन इस बार वीकेंड का वार अगर किसी के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था तो वह है देवोलीना भट्टाचार्जी . जो बिग बॉस के घर में एजाज खान की कनेक्शन बनकर आई थी. लेकिन इनके जाने के साथ एजाज खान का नाम भी शो से खत्म हो गया.
इसी बीच पारस छाबड़ा और और जैस्मिन भसीन ने एल्जाम लगाया था देवोलीना भट्टाचार्जी पर गंदे-गंदे ट्विट करने का हालांकि इन सभी बातों का जवाब देते हुए देवोलीना ने ट्विट किया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: अभिनव शुक्ला के याद में मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
One should actually understand the meaning of #supporter. Supporter k naam pe bhi kalaa daag ban gaya #girgit. Support karna nahi tha toh anna hi nahi cahiye tha.Gandi gandi harkatein karega toh tareefein thodi batorega.. #BB14
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) February 13, 2021
शो में पारस छाबड़ा जैस्मिन भसीन से बात करते हुए कहते हैं कि कहती है मैं उसका सपोर्ट नहीं करता कैसे करुं गंदे-गंदे ट्विट करके डिलीट कर देती है. वहीं जैस्मिन भसीन भी पारस के हां में हां करती नजर आती हैं.
इस बात का जवाब देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर से बाहर जानें के बाद दिया , उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि अगर किसी को लगता है कि मैं ट्विट डिलीट कर देती हूं तो ऐसा गलत है, आप चाहे तो मेरा ट्विटर हैंडल स्क्रोल करके देख सकते हैं. जिससे आपको पता चल जाएगा कि मैंने क्या किया था.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : देवोलीना भट्टाचार्जी घर से हुई बाहर , फैंस को है एजाज खान का