बिग बॉस 14 में इस बाप वीकेंड का वार घर के कुछ सदस्यों पर भारी पड़ने वाला है. जिनके नाम है निक्की तम्बोली, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और राखी सावंत. खबर है कि बॉलीवुड स्टार और शो के होस्ट सलमान खान जमकर इन चारों की क्लास लगाने वाले हैं.
इस बात की जानकारी शो के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया गया है. हालांकि सलमान खान सबसे ज्यादा नाराज निक्की तम्बोली पर होते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया को कहा धोखाबाज,जानें पूरा
View this post on Instagram
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमा खान निक्की तम्बोली की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान खान निक्की तम्बोली की बतमिजियों को देखते हुए पहले तो निक्की को तू कहकर बुलाते हैं लेकिन फिर आप कहने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनी बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव , फोटो वायरल
इसके सलमान निक्की पर गुस्सा दिखाते हुए कहते हैं कि आपकी इतनी गलतियों के बाद भी मैं आपको तू नहीं कह पा रहा हूं लेकिन एक आप हो कि अपनी गलती को कम करने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार, दो बार , तीन बार अब भाड़ में जाओ. कहकर सलमान खान घर के अंदर चिल्लाते हैं.
जिसके बाद सलमान खान के गुस्से को देखकर बाकी सभी घरवाले भी शांत हो जाते हैं. वहीं सलमान खान राखी सावंत को एंटरटेनमेंट पैकेज कहते हुए रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को फटकारते नजर आ रहे हैं. अब देखना ये है कि आगे सलमान खान क्या करते हैं. फिर से राखी सावंत को एंटरटेनमेंट का खिताब देते हैं या फिर घरवालों को कोई नया टॉस्क देते हैं. अब ये तो आगे के एपिसोड को देखने के बाद ही पता लग पाएगा.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड वेब सीरीज ‘‘1962: द वार इन द हिल्स’’ का टीजर
फैंस बिग बॉस के इस सीजन को खूब एजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस बार का सीजन हर बार से कुछ अलग है. इसमें कई पुराने सदस्यों की भी एंट्री हुई है. हालांकि फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जिस दिन बिग बॉस का फिनाले होगा.