बिग बॉस 14 के घर से बाहर आ चुकी पवित्रा पुनिया को लेकर इनदिनों नई-नई खबरे सोशल मीडिया पर आ रही हैं. पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते को लेकर इन दिनोम माहौल गर्म होता नजर आ रहा है.
एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा है कि उन्हें पवित्रा के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है. वहीं एजाज खान ने यह भी कहा कि वह अपने निजी कारण के वजह से बिग बॉस के घर से बाहर आएं हैं.
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनी बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव , फोटो वायरल
दरअसल, पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में जानें से पहले पारस छाबड़ा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाएं थें उन्होंने पारस को धोखेबाज तक बताया था. पारस ने उन्हें धोखा दिया था जिस वजह से दोनों अलग हुए थे पवित्रा ने अपने बयान में कहा था.
View this post on Instagram
जबकी पारस छाबड़ा ने बताया था कि पवित्रा पुनिया ने शादीशुदा होने के बावजूद भी उन्हें डेट कर रही थी. जिस वजह से उन्होंने एक-दूसरे दूरी बनाई थी. पारस का कहना था कि पवित्रा उन्हें डबल डेटिंग कर रही थी.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड वेब सीरीज ‘‘1962: द वार इन द हिल्स’’ का टीजर वायरल
पारस ने कहा मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी कि मैं शादीशुदा होने के बावजूद भी उसके साथ दोस्ती रखा. मेरे जिंदगी में वह आई क्यों.
बिग बॉस 14 के घर में पवित्रा पुनिया ने कहा था कि मेरा पति ऐसा होना चाहिए कि जब वो घर की घंटी बजाए तो सिर्फ मेरा होना चाहिए, उससे पहले वो कुछ भी हो.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के मास्क वाले वीडियो पर नातिन नव्या नवेली ने दिया ये
वहीं पारस के भड़काउ बयान के बाद फैंस लगातार पवित्रा के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना ये है कि पवित्रा का क्या होगा जवाब.