टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग शुरू हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अभिनेता शूटिंग पर वापस आ रहे हैं. सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करके शूटिंग की  जा रही है. इसी वजह से सेट पर सीमित संख्या में लोगों को काम करने कीअनुमति दी जाती है.अभिनेता भी खुद अपने बाल और मेकअप करने के लिए सहमत हुए हैं.

” दंगल “टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल ” प्यार की लुका छुपी” में सार्थक की भूमिका निभा रहे अभिनेता राहुल शर्मा को हाल ही में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाते हुए पाया गया.जी हां इस सीरियल के सेट पर व एक्शन डायरेक्टर के रूप में भी काम करते हुए नजर आए. राहुल शर्मा ने सृष्टि का किरदार निभा रही अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित के कार एक्सीडेंट के दृश्य को निर्देशित किया. लॉकडाउन में अपने लिए खाना पकाने और लेखन का कौशल करने के बाद राहुल ने यह एक नया कारनामा अंजाम दिया.

 

View this post on Instagram

 

Unhi mein se koi sapna ladkhada gya hoga aur tum gir gaye… hilarious ??? @aparnadixit2061 @iamkrripkapursuri

A post shared by PyarKiLukaChuppi_Sarishti (@pyarkilukachuppi_sarishti) on


ये भी पढ़ें- पार्थ समथान के बाद एरिका फर्नाडिस ने भी ‘कसौटी जिंदगी 2’ को अलविदा कहने का फैसला लिया!

खुद राहुल शर्मा कहते हैं- “कोविड की स्थिति के कारण, सेट पर सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जाती है.इसलिए, मैंने और मेरे निर्देशक ने पूरे दुर्घटना क्रम को अपने दम पर शूट करने के बारे में सोचा. यह दृश्य इतना तीव्र हो गया कि अपर्णा लगभग फफक कर रो पड़ी. वह बहुत डरी हुई थी. हमने क्लच प्लेट और टायरों को भी जलाकर बर्बाद कर दिया. यह एक उत्तेजित करने वाला अनुभव था.”

 

View this post on Instagram

 

Rangeen joota pehna diya hawa bhi nhi ja rhi isme ??? @maleekarghai_official

A post shared by PyarKiLukaChuppi_Sarishti (@pyarkilukachuppi_sarishti) on

ये भी पढ़ें- सुशांत कि बहन ने ऐसे दिया रिया चक्रवर्ती के आरोपों का जवाब, शेयर

इस तरह के दृश्य को फिल्माने में कई सावधानियां और कैमरा तकनीक की जरूरत होती है. राहुल आगे कहते हैं- ”सुरक्षा का इसमें बेहद महत्व था, हमने सुनिश्चित किया कि हमारे प्रयास बहुत जोखिम भरे न हों और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सावधानियां अपनी सिफारिशों के अनुसार हों. निर्देशक मेरी ड्राइविंग को लेकर आश्वस्त थे और जैसा कि मैंने अतीत में काफी एक्शन दृश्य किए हैं, तो मुझे इस बात की समझ थी कि इस दृश्य को कैसे फिल्माया जा सकता है. हमने अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इसे यथासंभव वास्तविक बनाने की कोशिश की.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...