टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग शुरू हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अभिनेता शूटिंग पर वापस आ रहे हैं. सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करके शूटिंग की जा रही है. इसी वजह से सेट पर सीमित संख्या में लोगों को काम करने कीअनुमति दी जाती है.अभिनेता भी खुद अपने बाल और मेकअप करने के लिए सहमत हुए हैं.
" दंगल "टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल " प्यार की लुका छुपी" में सार्थक की भूमिका निभा रहे अभिनेता राहुल शर्मा को हाल ही में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाते हुए पाया गया.जी हां इस सीरियल के सेट पर व एक्शन डायरेक्टर के रूप में भी काम करते हुए नजर आए. राहुल शर्मा ने सृष्टि का किरदार निभा रही अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित के कार एक्सीडेंट के दृश्य को निर्देशित किया. लॉकडाउन में अपने लिए खाना पकाने और लेखन का कौशल करने के बाद राहुल ने यह एक नया कारनामा अंजाम दिया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- पार्थ समथान के बाद एरिका फर्नाडिस ने भी ‘कसौटी जिंदगी 2’ को अलविदा कहने का फैसला लिया!
खुद राहुल शर्मा कहते हैं- "कोविड की स्थिति के कारण, सेट पर सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जाती है.इसलिए, मैंने और मेरे निर्देशक ने पूरे दुर्घटना क्रम को अपने दम पर शूट करने के बारे में सोचा. यह दृश्य इतना तीव्र हो गया कि अपर्णा लगभग फफक कर रो पड़ी. वह बहुत डरी हुई थी. हमने क्लच प्लेट और टायरों को भी जलाकर बर्बाद कर दिया. यह एक उत्तेजित करने वाला अनुभव था."