कोरोना महामारी ने बहुत कुछ बदला है.लोगों की जीवन शैली व उनकी सोच में भी बदलाव किया है.जिसका असर हर क्षेत्र पर नजर आ रहा है,इससे टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नही है .लाॅकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद महाराष् ट् सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू हुई है,पर इनकी कहानियों में काफी बदलाव नजर आने वाले हैं. टीवी चैैनलों और निर्माताओं ने अपने सीरियल को पुनः लोकप्रिय बनाने की बात ध्यान में रखकर ही यह सारे बदलाव किए हैं.परिणामतः चैनल व निर्माता उन किरदारो व उन कलाकारों को एक बार फिर कहानी में प्रमुखता दे रहे हैं,जो कभी दर्शकों की पसंद बन गए थे,पर कुछ समय से वह सीरियल से गायब हो गए थे.इसी के चलते अब जीटीवी ने 13 जुलाई से पुनः नए एपीसोडों के साथ प्रसारित होने वाले सीरियल ‘‘इश्क सुभान अल्लाह’’में मौलिक जारा सिद्दीकी का किरदार निभाने वाली अदाकारा ईशा सिंह की वापसी करा रहा है.कहने का अर्थ यह कि पिछले एक वर्ष से इस सीरियल से गायब रही ईशा सिंह अब पुनः जारा सिद्दिकी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं.
‘‘इश्क सुभान अल्लाह’’ का पहला सीजन एक दिल दहला देने वाले मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था.जब जारा (ईशा सिंह) की कार एक पहाड़ से नीचे गिर गई थी और उसे मृत मान लिया गया था.दर्शकों को उम्मीद थी कि कुछ ऐसा चमत्कार होगा, जिससे कबीर(अदनान खान) और जारा दोबारा मिल जाएंगे.और अब ‘लाॅक डाउन’’खत्म होने के बाद वैसा ही होने जा रहा है. इस बार नई कहानी के अनुसार प्यार में उदास कबीर और नई जारा के बीच कई उतार-चढ़ाव शामिल किए गए हैं.अब ईशा सिंह नाटकीय तरीके से नए अवतार में वापसी करेंगी,जिसे देखकर सब हैरान रह जाएंगे…
View this post on Instagram
I’ll do date night wherever as long as we’re together ? #IshqSubhanAllah #Zabir
इस बार जारा यानी ईशा सिंह एक संगीत चिकित्सक के रूप में नजर आएंगी.जिनका मानना है कि संगीत में असध्याय रोंगों के भी उपचार की असाधारण शक्ति होती है.संगीत बड़े से बड़े अवसाद को भी ठीक कर सकता है.वह कबीर की इस सोच पर सवाल उठाती है,जिसके अनुसार संगीत को हराम माना जाता है.वह कबीर की रूढ़ीवादी विचारधारा को चुनौती देने के साथ ही इस बात से भी इंकार करती है कि वही उसकी जिंदगी की असली जारा है.
ये भी पढ़ें-कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत
इस संबंध में ईशा सिंह कहती हैं-‘‘मैंने कुछ निजी कारणों से इस सीरियल को अलविदा कहा था.लेकिन कहीं ना कहीं मेरा दिल मुझसे कहता था कि यह सीरियल तो मेरा अपना है.अब जारा के किरदार में वापसी करके मुझे बेहद खुशी हो रही है.मेरे लिए तो यह घर वापसी है.क्योंकि ‘इश्क सुभान अल्लाह’’जी टीवी पर मेरा दूसरा सीरियल है.इसके सारे कलाकार और क्रू मेरे लिए परिवार की तरह थे.इन सभी लोगों और मेरे सह कलाकार अदनान खान के साथ मेरा करीबी नाता रहा है.हमारे बीच काफी सहज इक्वेशन रहे.मुझे यकीन है कि दर्शक एक बार फिर जारा-कबीर और उनके अटूट प्यार से जुड़कर उत्साहित होंगे.जब मैंने इस सीरियल को अलविदा कहा था,तब मेरे दिल में बहुत सारी यादें थीं.अब मैं कुछ नई यादें बनाने के लिए एक बार फिर इसमें वापस आ रही हूं.‘‘