बॉलीवुड के महानयाक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर बिना वक्त लिए वायरल हो रही है. कुछ वक्त पहले से नव्या नवेली का नाम जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी के साथ जोड़ा जा रहा है.
दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर आएं दिन चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मिजान ने नव्या के साथ रिलेशन से लेकर शादी तक की बात कही है. मिजान से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर आपको मरने , शादी करने और हुकअप करने के लिए सारा अली खान, नव्या नवेली और अन्नया पाडें को दिया जाएं तो आप इन तीनों में से किसको चुनेंगे. इस पर मिजान ने कहा कि वह शादी नव्या नवेली के साथ करना चाहेंगे हुकअप सारा अली खान के साथ करना चाहेंगे और मरना वह अन्नया पांडे के साथ चाहेंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- इरफान खान की आख़री फ़िल्म”द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स” होगी रिलीज
इसी इंटरव्यू में मिजान के साथ नव्या का नाम जोड़ा जाने लगा. उन्होंने कहा कि हम किसी रिलेशनशिप में नहीं है हमदोनों के बीच दोस्ती भी एक रिलेशनशिप हैं. सिर्फ डेटिंग करना ही रिलेशऩशिप नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- सोनू सूद की मां के नाम पर रखा गया सड़क का नाम, बताई अब तक की सबसे
बता दें कि मिजान और नव्या न्यूयार्क में पढ़ाई कर रहे थें उन्हें साल 2019 में एक फिल्म डेट पर एख साथ देखा गया था.