2021 फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया उत्साह और नयी ऊर्जा लेकर आया है. कम से कम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग इस बात को दिखलाते हुए नए उत्साह व जोश के साथ अपने-अपने काम में जुट गए हैं.नये साल के ख़ास मौके पर एस. एस. राजामौली और करण जौहर ने फ़िल्म 'मुम्बईकर' का पहला पोस्टर लॉन्च किया. मुम्बई में रहनेवाले लोगों के जज़्बे को सलाम करती फ़िल्म 'मुम्बईकर' एक एक्शन प्रधान रोमांचक फिल्म है.
फिल्म ' मुंबईकर' के निर्माताओं का दावा है कि 'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'गली बॉय' के बाद यह फ़िल्म एक ऐसी फ़िल्म साबित होगी ,जो मुम्बई में रहनेवाले विभिन्न तरह के किरदारों के अंतर-संबंधों और उनकी जटिलताओं को प्रभावी ढंग से पेश करेगी. इस फ़िल्म के ज़रिए लोगों के आपसी रिश्तों के काले-उजले दोनों पक्षों को रेखांकित किया जायेगा.
देश के एक प्रबुद्ध निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले और अलहदा किस्म की फ़िल्में बनाने के लिए जाने-जानेवाले संतोष सिवन मूलतः मशहूर सिनेमाटोग्राफ़र हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की उनकी पैनी नज़र से मुम्बई की विविधता बेहद असरकारक तरीके से लोगों के सामने आएगी.
अपनी फ़िल्म के पोस्टर लॉन्च के ख़ास मौके पर संतोष सिवन ने कहा, "हर शहर का अपना एक अलग जज़्बा होता है .मुम्बई शहर भी अपने अनूठे किस्म के जज़्बे के लिए देशभर में जाना जाता है.मुम्बई में एक तरह का चुम्बकीय आकर्षण है, जो देशभर के सभी धर्मों और क्षेत्रों को लोगों को अपनी ओर खींचता है. लोगों के लिए यह शहर सपनों, उम्मीदों का शहर है. इस शहर की चकाचौंध कइयों के लिए जादुई एहसास से कम नहीं होती है.
यहां एक अजनबी भी आपकी ज़िंदगी को बदल सकता है. शहर के कंक्रीटनुमा जंगल में दिलों की धड़कनें भी सुनाई देती हैं, जो लोगों के दिलों पर मरहम की तरह काम करती हैं. मुम्बई भले ही एक महानगर हो, लेकिन मुम्बईकर यह शब्द किसी जज़्बात से कम नहीं है. यही वजह है कि हमने फ़िल्म का शीर्षक 'मुम्बईकर' रखा है. हम इस फिल्म उन प्रतिभाशाली कलाकारों को शामिल करेंगे, इस फ़िल्म को एक नयी ऊंचाई प्रदान करेगी.जी हां ! "इस फ़िल्म में देशभर के उम्दा कलाकार जैसे कि विक्रांत मेस्सी, विजय सेतुपति, तान्या मनिकटला, संजय मिश्रा, रणवीर शौरी, हृदू हारून, सचिन खेडेकर अनोखे अंदाज़ में नज़र आयेंगे."
फिल्म'मुम्बईकर' के निर्देशक व कैमरामैन संतोष सिवन हैं, वहीं इस फ़िल्म को प्रस्तुत करेंगे रिया शिबू.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और