पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बीच खास महत्व रखते हैं. बीच लवर्स और ऐडवैंचर लवर्स यहां घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं. इस में समुद्री किनारों की खूबसूरती से अभिभूत होने के साथसाथ हर मौसम में हुए बदलाव, बैक वाटर्स, मैनग्रोव फौरेस्ट आदि का भी आनंद लिया जा सकता है.
पहले इस ओर लोगों का ध्यान अधिक नहीं जाता था, लेकिन फिल्मों में इस खूबसूरती को संगीत के माध्यम से दिखाए जाने के चलते पर्यटकों की रुचि इस ओर बढ़ी है. समुद्र के किनारे रहनेखाने व घूमने के लिए सहूलियतें मुहैया हैं, जिन का पर्यटक भरपूर फायदा उठाते हैं. इस कड़ी में सब से पहले मडगांव का रुख करते हैं, जो सब से अधिक आकर्षक समुद्रतट है.
मडगांव
गोवा की राजधानी पणजी के दक्षिण में स्थित मडगांव राज्य का दूसरा बड़ा शहर है. इस के निकट कई आकर्षक बीच यानी समुद्रतट हैं. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. पुर्तगाली समय में बने मकान, बंगलों और उन की खूबसूरती यहां आज भी उसी रूप में वि-मान है. मडगांव, बेनौलिम, वर्का, बैतूल, मजोरदा जैसे बीच एक लाइन में मौजूद हैं. इन सारे स्थानों पर आवागमन के पर्याप्त साधन होने के फलस्वरूप पर्यटक यहां आसानी से आ जा सकते हैं.
मडगांव बीच जाने के लिए शहर से 10 से 15 मिनट का समय लगता है. यहां के समुद्रतटों की सुंदरता की खास बात यह है कि कूल ब्लू, एमरल्ड ग्रीन जैसा पानी, सफेद मुलायम रेत और लगातार समुद्री किनारों पर आ रही लहरें पर्यटकों को खास आकर्षित करती हैं.
मडगांव बीच के बाद सैलानी आसपास के सारे समुद्रतटों को आसानी से देख सकते हैं. मडगांव से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेनौलिम बीच साफसुथरा, चाइल्डफ्रैंडली और नो स्मोकिंग समुद्रतट है. वहां से कुछ ही दूरी पर वर्का बीच भीड़भाड़ से दूर एक शांतप्रिय स्थल है, जहां समुद्री किनारे पर घूमनाटहलना पर्यटकों को अच्छा लगता है.