व्हाट्सऐप हमसब की रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. यह एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जिसके जरिये अधिकतर लोग अपने दोस्तों और परिजनो से हमेशा संपर्क में रहते हैं. व्हाट्सऐप एक बेहद ही निजी ऐप है और खासकर की उसके द्वारा किया गया चैट. कईबार हम किसी को गलती से कुछ ऐसा भेज देते हैं जो उनके लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए होता है या कईबार हम मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने का सोचते हैं, पर ऐसा कर नहीं पाते. लेकिन लगता है कि यह अब सम्भव होने वाला है.
अब हम अपना भेजा गया मैसेज वापस ले सकेंगे. जी हां ये सच है, क्योंकि अब वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही नई सौगात लाने वाली है. वह एक नये और दिलचस्प फीचर ‘डिलीट फार एवरीवन’ पर काम कर रही है. हमें मिली जानकारी के अनुसार वाट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मदद से महज सात मिनटों के भीतर किसी को भेजे गए मैसेज, वीडियो और फोटो को वापस ले सकेंगे.
‘डिलीट फार एवरीवन’ से लोग ग्रुप के साथ-साथ पर्सनल मैसेज को भी वापस पा सकेंगे. हालांकि, जो मैसेज सामने वाले शख्स ने नहीं पढ़े या देखे होंगे, वे दोबारा आ जाएंगे.कंपनी कुछ दिनों से इस नये फिचर पर टेस्टिंग कर रही थी और इसे लागू करने के बारे में सोच रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, आपको इस फीचर का लाभ लेने के लिए वाट्सऐप का सबसे लेटेस्ट वर्जन चाहिए होगा.
खास बात है कि वाट्सऐप की ‘डिलीट फार एवरीवन’ न केवल टेक्स्ट मैसेज तक सीमित है, बल्कि इसके जरिए फोटो, वीडियो, ग्राफिक इंटरचेंज फार्मेट (जिफी), कान्टैक्ट कार्ड्स सरीखी चीजें शेयर की जा सकती हैं. वेबसाइट की मानें, तो यह फीचर अभी चालू नहीं किया गया है और इस पर फिलहाल काम चल रहा है.