हाल ही में आई दो मीडिया रिपोर्ट्स में ऐप्पल को लेकर दो बड़े दावें किए गए हैं. एक महीने पहले आई एक रिपोर्ट में जहां बताया गया कि ऐप्पल अब एलजी और सैमसंग के बजाए खुद के डिस्प्ले को बनाने की तैयारी कर रहा है. तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि ऐप्पल अपने आईफोन में टचलेस कंट्रोल और कर्व स्क्रीन का विकल्प ला सकता है. इन दोनों ही बड़ी खबरों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.

आईफोन की स्क्रीन को बिना हाथ लगाए इस्तेमाल कर सकेंगे यूजर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल जल्दी ही आइफोन में टचलेस कंट्रोल और कर्व स्क्रीन का विकल्प ला सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के बाद आईफोन यूजर्स बिना स्क्रीन को हाथ लगाए काम कर सकेंगे. हालांकि कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और अगर खबरों की माने को इसे जमीनी हकीकत देने में ऐप्पल को 2 साल का समय लगेगा.

ऐप्पल कर्व डिस्प्ले पर काम कर रहा है. ये डिस्प्ले ऊपर ने नीचे की तरफ मुड़ी होती है. ऐप्पल का डिस्प्ले सैमसंग से अलग होगा. ध्यान रहे कि सैमसंग का डिस्प्ले किनारे की तरफ मुड़ता है. फिलहाल ऐप्पल आईफोन में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल हो रहा है. एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल अभी माइक्रो एलईडी तकनीक पर काम कर रहा है.

technology

खुद का डिस्प्ले बना रहा है ऐप्पल

इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल अपने स्मार्टफोन का डिस्प्ले खुद डिजाइन कर रहा है और आने समय में वो इन डिस्प्ले का उत्पादन शुरू कर देगा. कंपनी कैलिफोर्निया हेडर्क्वाटर में इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जहां कम संख्या में स्क्रीन्स का उत्पादन हो रहा है. ये उत्पादन डिस्प्ले को टेस्ट करने के लिए किया जा रहा है.

रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि ऐप्पल अपने फोन की डिस्प्ले के लिए सैमसंग और एलजी पर अपनी निर्भरता खत्म करना चाहता है, अगर ऐप्पल अपने डिस्प्ले का उत्पादन खुद करने लगा तो इसका भारी नुकसान सैमसंग और एलजी को उठाना पड़ सकता है.

दरअसल मौजूदा समय में ऐप्पल अपने आईफोन एक्स और वौच के डिस्प्ले के लिए सैमसंग और एलजी पर निर्भर है. ये दोनों ही कंपनियां ऐप्पल को डिस्प्ले सप्लाई करती हैं. ऐप्पल वौच का डिस्प्ले जहां एलजी बनाता है, तो वहीं आईफोन एक्स का ओएलईडी डिस्प्ले सैमसंग तैयार करता है.

ऐप्पल के फैसले का इन कंपनियों पर क्या होगा असर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल के डिस्प्ले के बाजार में आने से न सिर्फ सैमसंग और एलजी को नुकसान होगा बल्कि दूसरी कंपनियों पर भी इसका असर पड़ेगा. इन कंपनियों में शार्प कौर्प से लेकर सिनै‍प्टिनक्स इंक जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा ओएलईडी टेक्नोलौजी में आगे मानी जाने वाली यूनिवर्सल डिस्प्ले इंक को भी नुकसान हो सकता है.

ये है ऐप्पल का मेगा प्रोजेक्ट

खुद का डिस्प्ले बाजार में लौन्च करने की योजना बना रही ऐप्पल कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर काफी निवेश किया है. 62,000 वर्ग फुट में फैली जगह पर कंपनी का सीक्रेट प्लान चल रहा है. प्रोजेक्ट में लगभग 300 इं‍जीनियर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल माइक्रो एलईडी डिस्ले विकसित करना चाहती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...