एयरटेल के ग्राहक अब एयरटेल टीवी ऐप के जरिए आईपीएल के मैच देख सकते हैं और उसका लुत्फ उठा सकते हैं. जी हां, भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए IPL 2018 के सभी मैचों को लाइव टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है. इसके लिए कंपनी ने क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए एयरटेल टीवी ऐप का नया वर्जन भी पेश किया है. भारती एयरटेल का कहना है कि उसके टीवी ऐप पर आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. कंपनी यह प्रसारण हौटस्टार के जरिए करेगी.

एयरटेल के सीईओ (कंटेंट और ऐप्स) समीर बत्रा ने बताया कि ऐप में IPL 2018 को जोड़कर हम काफी खुश हैं. एयरटेल Tv app यूजर्स आईपीएल 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

फ्री में देख सकेंगे IPL-11 के सभी मैच

इसके लिए उन्हें Hotstar को कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि, मैच देखने के दौरान खपत होने वाले डेटा का भुगतान करना होगा. इसके लिए एयरटेल के ग्राहकों को एयरटेल टीवी ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. एयरटेल टीवी में यूजर्स अपनी पसंदीदा टीमों का चयन कर उन्हें फौलो कर सकते हैं, जो मैच खेले जा रहे हैं उनकी खबर जान सकते हैं और आने वाले शिड्यूल की जानकारी भी ले सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मैच के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे.

हालांकि एयरटेल ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एयरटेल के यूजर्स ही कर सकेंगे. गौरतलब है कि एयरटेल टीवी ऐप पर सभी कन्टेंट जून 2018 तक एयरटेल के पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं. वहीं जियो की तरह एयरटेल ने भी अपने ऐप में इंटरेक्टिव गेम्स और कन्टेस्ट कराएगा जिसमें भाग लेकर पुरस्कार जीते जा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...