अगर आप व्हाट्सऐप या स्काइप पर वीडियो कौल करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि पौर्न इंडस्ट्री की नजर आजकल आपकी वीडियो कौल्स पर है. साइबर सेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पौर्न इंडस्ट्री लोगों की वीडियो कौल टैप कर रही है और उन्हें पौर्न साइट पर अपलोड कर रही हैं. साइबर सेल के अनुसार, हाल के दिनों में ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें लोगों की निजी वीडियो कौल पौर्न साइट पर अपलोड कर दी गई है. नए शादीशुदा जोड़े और डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल पौर्न इंडस्ट्री के खासतौर पर निशाने पर हैं.

कैसे होती हैं वीडियो कौल हैक

हाल ही में 25 साल की एक महिला ने, जिसकी बीते नवंबर में ही शादी हुई थी, साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके पति के साथ की गई एक निजी वीडियो कौल को किसी ने हैक करके पौर्न साइट पर अपलोड कर दिया है. अब महिला ने साइबर सेल से इस वीडियो को सभी पौर्न साइट से हटाने की विनती की है. एक साइबर विशेषज्ञ का कहना है कि वीडियो कौल आईपी एड्रेस की मौनिटरिंग करके आसानी से हैक की जा सकती है.

technology

ऐसे में यूजर्स के साथ-साथ हैकर्स भी लाइव वीडियो कौल देख सकते हैं. आईपी एड्रेस मौनिटरिंग के अलावा मोबाइल वायरस की मदद से भी वीडियो कौल टैप की जा रही हैं. वीडियो कौल हैक करने के बाद ये वीडियो पौर्न इंडस्ट्री को बेच दी जाती हैं और जब तक इस बारे में पता चलता है, तब तक यह वीडियो काफी लोगों के पास पहुंच चुकी होती है. साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि लाइव वीडियो कौल सुरक्षित नहीं है और आजकल हैकरों के लिए यह सबसे पसंदीदा और आसान काम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...