अगर आप एंड्रायड फोन यूजर हैं और एक साथ जीमेल के कई एकाउंट को अपने फोन में एड किए हुए हैं तो कई बार आपको उन्हें अपनी प्राथमिकताओं के हिसाब से एडजस्ट करना होता है.
बहुत बार लोग, अपनी ऑफिशियल आईडी को प्राइमरी आईडी बना लेते हैं और जब वो उस नौकरी को छोड़ देते हैं या वो काम करना बंद कर देते हैं तो दूसरी मेल आईडी को प्राइमरी आईडी बनाना चाहते हैं.
क्या होता है प्राइमरी एकाउंट
जिस एकाउंट को आप जीमेल खोलते ही सबसे पहले देखते हैं और अपने पूरे फोन को उसी एकाउंट से हैंडल करते हैं, वही प्राइमरी एकाउंट होता है.
क्या प्राइमरी एकाउंट हैंडल करना संभव है
कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या प्राइमरी एकाउंट को हैंडल करना संभव होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करना संभव होता है.
सेकेंडरी एकाउंट एड करना
आप जीमेल पर सेकेंडरी एकाउंट को एड कर सकते हैं जो कि प्राइमरी मेल के पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में रिकवरी के लिए उपयोगी साबित होती है.
प्राइमरी गूगल एकाउंट को चेंज करना
आप आसानी से प्राइमरी गूगल एकाउंट को चेंज कर सकते हैं. लेकिन ऐसा तभी संभव है जब आपके पास दो या दो से अधिक एकाउंट हों. आपको उन्हें श्रेणीबद्ध करना होता है.
अलग एकाउंट से एप डाउनलोड करना
जब भी आप दूसरे एकाउंट को प्राइमरी एकाउंट बनाते हैं तो आपको उसी एकाउंट से फिर से सारी एप को इंस्टॉल करना होगा.