एंड्रायड, अब तक का सबसे बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे स्मार्टफोन और टेबलेट पर ऑपरेट किया जाता है. एंड्रायड में उपलब्ध, प्ले स्टोर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर एप मार्केट है. प्ले स्टोर में उपलब्ध एप मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं - पेड और फ्री.
पेड एप को फ्री में इंस्टॉल करने की प्रक्रिया
फ्री एप को आप बिना पेमेंट के ही इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन पेड एप के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे, क्योंकि इनमें इतने ज्यादा फीचर्स होते हैं कि डेवलेपर को इन्हें बनाने में काफी फंडिंग करनी पड़ती है.
लेकिप अब कई ऐसी कम्पनियां आ गई हैं जो ऐसी पेड एप को भी फ्री में प्रदान कर रही हैं ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हों. आइए डालते हैं एक नजर कि ऐसा किस प्रकार संभव है:
थर्ड पार्टी एप इंस्टॉलेशन को स्वीकृत करना
सामान्य एंड्रायड फोन, यूजर को थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनमें यह सुविधा दी गई है. अगर आप थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसे फॉलो करें-
Go to Menu >> Settings >> Security. Check on "Unknown Sources"
पेड एप को फ्री में इंस्टॉल करने की प्रक्रिया
इस प्रकार आप थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल कर सकते हैं. आप इसकी मदद से एपीके पैकेज को भी अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए, एपटॉयड सबसे अच्छा एप है जो कि पेड एप भी फ्री में प्रदान करता है. आइए जानते हैं आप किस प्रकार प्ले स्टोर की तरह एपोटायड से थर्ड पार्टी एप का लाभ उठा सकते हैं: