सारी दुनिया में पोकेमॉन का जादु छाया हुआ है, लोगों को इसे खेलने में मजा आ रहा है, वो पैदल चलना सीख गए हैं इसे खेलने की फिराक में. हाल ही में पोकेमॉन को अपडेट किया गया है गेमर के फोन की बैट्री भी कम खर्च होगी और उसे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे.

क्‍या आप जानना चाहते हैं कि पोकेमॉन में क्‍या-क्‍या नए फीचर्स आएं हैं और उनसे आपको क्‍या फायदा होगा.

पोकेमॉन आपके नजदीक है या नहीं जान सकते हैं

अब आप जान पाएंगे कि आपके पास नजदीक में ही कोई पोकेमॉन है या नहीं.

डुप्‍लीकेट के बारे में चिंता न करें

आप सिर्फ पोकेमॉन को पकड़ने पर अपना ध्‍यान लगाएं. बाकी के डुप्‍लीकेट को खुद एप ही हैंडल कर लेगा.

बैट्री सेविंग
पोकेमॉन खेलने वालों को सबसे बड़ी दिक्‍कत थी कि उनकी डिवाइस की बैट्री खत्‍म हो जाती है. ऐसे में इस गेम में बैट्री सेवर मोड आया है.

बदलें यूजरनेम

आप इस गेम में एक बार अपना यूजरनेम बदल सकते हैं.

कर्वबॉल की एक्‍यूरेसी सुधरी

इस गेम में कर्वबॉल की एक्‍यूरेसी काफी सुधर गई है.

रिवॉर्ड

अब इस गेम से बग आदि को हटा दिया गया है. आप गेम को खेलते हुए रिवॉर्ड अर्न कर सकते हैं. बेकार, उम्‍दा, बेहतरीन आदि को प्राप्‍त किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...