सर्च इंजन गूगल ने एंड्राइड और IOS उपयोक्ताओं के लिए अपनी वीडियो कॉलिंग एप गूगल डुओ शुरू की है. बाजार में इसका मुकाबला एप्पल की फेसटाइम और माइक्रोसॉफ्ट की स्काइप से होगा. इस वीडियो कॉलिंग एप की घोषणा गूगल ने तीन महीने पहले अपनी आई ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की थी. इसके पीछे उसका लक्ष्य वीडियो कॉलिंग की मुश्किलों को कम करना है.
गूगल समूह के उत्पाद प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान में कहा कि वीडियो कॉलिंग दूसरी सबसे अच्छी चीज है जो किसी को बिल्कुल पास लेकर आता है. हमने एक ऐसे इंटरफेस का डिजायन किया है जो बहुत आसान, साधारण और स्वागतयोग्य है. भारत जैसे देशों के लिए इसे नेटवर्क कनेक्टिविटी के हालातों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है. हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉलिंग के अनुभव को हम और अधिक निजी बना पाएंगे. अगले कुछ दिनों में यह पूरी तरह उपलब्ध हो जाएगा. निजता और सुरक्षा के लिहाज से इसे इनक्रिप्टेड बनाया गया है.
क्या है अलग
Google का दावा है कि ये अब तक का सबसे फास्ट और इंटरफेस के मामले में सिंपल वीडियो कॉलिंग एप है. ये एप भी 1 टू 1 वीडियो कॉलिंग एप मोबाइल के साधारण कॉल जैसा ही काम करेगा. इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे खुद ब खुद सेल्फी कैमरा ऑन हो जाएगा. आपको स्क्रीन पर सिर्फ एक बटन दिखाई देगा जो कि कॉल करने के लिए होगा. बाकी एप की तरह ही इससे भी आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा. आप चाहें तो फ्लिप करके रियर कैमरा भी यूज कर सकते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन