टीवीएस ने अपनी आने वाली नई स्पोर्ट्स बाइक अकूला 310 का कॉन्सेप्ट मॉडल 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. यह स्पोर्ट्स बाइक उसके बाद से ही हिट हो गई थी. इसकी काफी चर्चा है और इसी बीच टीवीएस ने इस बाइक की नई तस्वीर जारी की है. तस्वीर टीज करने के लिए टीवीएस ने Twitter को प्लेटफॉर्म के तौर पर चुना.
इस नई टीवीएस अकूला 310 में एल्युमिनियम ट्रेलिस सबफ्रेम, रेस ट्यून्ड 4 वॉल्व डीओएचसी लिक्विउ कूल्उ 310सीसी इंजन लगा है. इसके साथ ही थर्मल एफिशिएंसी के लिए इसमें गिल वेंट्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें रैम एयर इंडक्शन भी दिया गया है जिससे कि इस बाइक के स्पोर्ट्स बाइक होने की पुष्टि हो जाती है.
इंजन की बात करें तो टीवीएस ने अकूला 310 में 313सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड से लिया गया है. यही इंजन बीएमडब्ल्यू जी310आर में भी लगा है. इस इंजन से 34बीएचपी की ताकत और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है.
इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. TVS Akula 310 में यूएसडी फ्रंट फॉर्क, रियर मोनोशॉक्स, डुबल चैनल एबीएस और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर आदि फीचर्स दिए गए हैं.
टीवीएस ने टीवीएस की रेसिंग इतिहास को ट्रिब्यूट देने के लिए इस बाइक का नाम अकूला रखा है, जिसका रशियन मतलब है शार्क. इस बाइक को टीवीएस तमिलनाडु के होसुर प्लांट में निर्मित करेगी और इसे कम से कम कीमत में बाजार में उतारने की कोशिश रहेगी. Akula 310 की केटीएम आरसी390, कावासाकी निंजा 300 और यामाहा आर3 से टक्कर होगी.