कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप यह जरूर चेक करते होंगे कि उसका कैमरा कैसा है. अक्सर लोग ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरे वाला स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं. इस उम्मीद में कि तस्वीरें अच्छी आएंगी. मगर अच्छी तस्वीरें लेने के लिए सिर्फ ज्यादा मेगापिक्स वाला कैमरा होना जरूरी नहीं है. और भी कई बातें हैं, जिनका ख्याल रखना होता है.
1. सबसे पहले लेंस साफ करें
कोई भी तस्वीर खींचने से पहले लेंस को साफ करना जरूरी है. अक्सर जेब में या इधर-उधर रख देने पर लेंस में डस्ट आ जाती है. भले ही आपको पहली नजर में लेंस पर छोटे-छोटे कण नजर न आएं, मगर वे फोटो की क्वॉलिटी बिगाड़कर उसे ब्लर कर सकते हैं. इसलिए साफ रुमाल या शर्ट के किनारे से लेंस को पोंछकर साफ करें.
2. लैंडस्केप मोड में फोटो खींचें
अगर आपको कोई लंबा शॉट न लेना हो तो हमेशा फोटो लैंडस्केप मोड (फोन को तिरछा पकड़कर) में फोटो खींचें. ऐसे खींची गईं तस्वीरें ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं.
3. डिजिटल जूम यूज न करें
स्मार्टफोन्स के कैमरों में डिजिटल जूम दिया गया होता है, जिससे आप सब्जेक्ट पर जूम इन कर सकते है. मगर ऐसा करने से फोटो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है. दरअसल ऑप्टिकल जूमिंग नॉर्मल फोटो को जूम करके क्रॉप ही करती है. इसलिए बेहतर है कि नॉर्मल फोटो लेकर आप बाद में एडिट करते वक्त क्रॉप करें.
4. HDR मोड इस्तेमाल करें
स्थिर चीजों की तस्वीर लेने के लिए HDR एक शानदार मोड है. हाई डायनैमिक रेंज (HDR) मोड देखता है कि तस्वीर में रोशनी और परछाई समान हो. ज्यादा लाइट या चमकीली तस्वीरों की फोटो लेनी हो तो इसी मोड पर लें. HDR मोड दरअसल अलग एक्सपोजर पर 2 या ज्यादा तस्वीरें लेता है और बेस्ट हिस्सों को मिलाकर एक तस्वीर बनाता है. इसके लिए आपको कैमरा एकदम स्थिर रखना होता है, वरना तस्वीर धुंधली आएगी.