विज्ञान ने इस कदर हमारे जीवन को बदला है कि आज हम बिना साइंस के एक दिन भी जीने की कल्पना नहीं कर सकते. सुबह के उठने से ले कर शाम को सोने तक हम कहीं न कहीं विज्ञान से जुड़े रहते हैं. लासवेगास में चल रहे कंज्यूमर इलैक्ट्रौनिक शो में जापानी कंपनी टोटो ने इंटैलीजैंट कमोड का प्रदर्शन किया. यह इंटैलीजैंट कमोड पहले अपनेआप को कीटाणुमुक्त करता है, इस के बाद उपयोग करने वाले की सफाई करता है वह भी किसी और की सहायता लिए बिना. औटोमैटिक तरीके से ठंडे या गरम पानी की बौछार से सफाई करता है. मौसम को देखते हुए कमोड में लगे सैंसर उसी तरह के पानी का उपयोग करते हैं. इस्तेमाल के बाद भी आप को फ्लश करने की जरूरत नहीं है, वह भी आप के कमोड सीट छोड़ते ही अपनेआप हो जाएगा.

पेपर लैस सुपर हाइड्रोफिलिसिटी तकनीक पर आधारित यह कमोड पूरी तरह पर्यावरण के अनकूल है और न के बराबर हानिकारक अवशिष्ट निकालता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...