क्या आपको भी कहीं घूमने जाते वक्त कैमरे के बिना अपना सफर अधूरा सा लगता है? हालांकि आज के समय में तो कैमरे की जगह स्मार्टफोन ने ले ली है, लेकिन फिर भी लोग अपने सफर की यादों को ताजा रखने के लिए हाई क्वालिटी कैमरे भी उपयोग करते हैं.
ये बात तो आप जानते ही हैं कि इन सभी कैमरों में आपकी तस्वीरों और वीडियो को सुरक्षित करने के लिए मैमोरी कार्ड या फिर माइक्रोएसडी कार्ड लगाने होते हैं, जिनमें कि आसानी से आपकी फोटो और वीडियो सेव हो जाते हैं.
कहीं भी घूमने जाने वक्त या यात्रा के दौरान, हम कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी भरपाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अगर आप 10 दिन के लिए कहीं बाहर घूमने जाते हैं, जहां घूमते हुए आप ढेरों फोटो आपने पास सेव कर लेते हैं, लेकिन घर आने के बाद अचानक आपसे, अगर आपकी वही सारी फोटो गलती से डिलीट हो जाएं तो ऐसे में फिर आप क्या करेंगे.
तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीक बताने जा रहे हैं, जो ट्रैवल या यात्रा करते समय आपके काफी काम आएंगी और आपकी फोटो हमेशा आपके पास सुरक्षित रहेंगी.
1. हमेशा ध्यान रखें कि आप फोटोज को सीधे मेमोरी कार्ड से न डिलीट करें. यदि आपको कुछ फोटोज डिलीट करनी हैं तो उन्हें कैमरे से हटाएं. ऐसा इसलिए कि ऐसा करने से आपके कैमरे के मेमोरी कार्ड में सेव हुई कॉपी फाइल्स सेफ ही रहेंगी, और आप उन तस्वीरों को ले पाएंगे.
2. ये बात हमेशा ध्यान रखें कि यात्रा के दौरान एक एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड हमेशा लेकर चलें. क्या पता कब आपको इसकी जरुरत पड़ जाए. आपका मेमोरी कार्ड कभी भी खराब हो सकता है, या फुल हो सकता है, इसलिए बेहतर यही होगा कि आपके पास एक अतिरिक्त मेमोरी कार्ड हो.
3. मेमोरी कार्ड को हमेशा उसके केस या कवर के साथ ही लेकर चलें, ऐसा करने से इससे मेमोरी कार्ड भी सुरक्षित रहता है.
4. आपके द्वारा ली गई फोटोज का हमेशा बैकअप बनाकर चलें. यदि कभी आप अपना कोई फोटो गलती से डिलीट भी कर दें तो इससे आपको पछताना नहीं पड़ेगा और बैकअप से आफ इस वापस पा लेंगे.
5. यदि फोटोज का बैकअप रखना आपके लिए मुश्किल होता हो तो आप उन्हें अपने पास क्लाउड स्टोरेज सिस्टम में भी सेव रख सकते हैं.
6. यदि किसी करणवश आपका तस्वीरों से भरा मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाए तो आपके पास अपनी सारी चीजों को वापस पाने के लिए डेटा रिकवरी प्रोग्राम का भी एक विकल्प है. इसके जरिए आप अपने आसानी से अपने फोटोज वापस पा सकते हैं.