जिनेवा के स्विजरलैंड में शुरू हो चुके जिनेवा ऑटो शो 2017 में टाटा मोटर्स द्वारा अपने नये परफॉर्मेंस ब्रांड टैमो (TAMO) के तहत आने वाली नयी स्पोर्ट्स कार ‘रेस मो’ पेश की है. यह ऑटो शो साल 1905 से प्रारंभ किया गया था. इस 87वें अंतर्राष्ट्रीय जिनेवा ऑटो शो का नाम दुनियाभर के ऑटो शोज या गाड़ियों के प्रदर्शन में सबसे ऊपर आता है.
हम आपको बता देना चाहते हैं कि टाटा मोटर्स जो कि एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी है, का जिनेवा ऑटो शो में शिरकत करने का यह 20वां साल है. इस शो में जाहिर तौर पर टैमो ‘रेस मो’, टाटा की सबसे खास पेशकश है.
इस रेस मो को भारत में अगले साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार के दो वर्जनस ‘रेस मो’ और ‘रेस मो प्लस’ बाजार में उतारे जाएंगे. इसका जो पहला वाला वर्जन होगा वो बाजार की आम बिक्री के लिए होगा और दूसरा वर्जन केवल रेस ट्रैक्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
क्या आप जानते हैं कि ये दोनों पहली भारतीय कारें होंगी जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे ओपन वर्ल्ड रेसिंग वीडियो गेम फोरज़ा होराइज़न-3 का हिस्सा बनेंगी.
इनका डिजायन काफी शार्प और आकर्षक है. 'रेस मो’ को तैयार करने में टाटा ने अलग चीजों का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से ही ये अद्वतीय सी लगती है. लग्जरी स्पोर्ट्स कारें बनाने वाली कंपनी मैकलॉरेन की मैकलॉरेन पी-1 की तरह इस में भी ऊपर की तरफ खुलने वाले सीज़र डोर दिए गए हैं. इस कार में एग्जॉस्ट पाइप को ऊंचा रखा गया है. टाटा के मुताबिक रेस मो को एमएमएस स्ट्रक्चर (मल्टी-मैटेरियल सैंडविच) पर बनाया गया है जो कि पहली बार किसी पैसेंजर व्हीकल यानि कि यात्री वाहन में इस्तेमाल हुआ है.
ऑटो प्रौद्योगिकी की भाषा में बात करें तो इस कार को नए मोफ्लैक्स प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. यह रेस मो में टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रोन इंजन दिया गया है, कंपनी का कहना है कि यह इंजन 190 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क देगा. इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. टाटा ने दावा किया है कि है इस कार को 100किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पाने में 6 सेकंड से भी कम समय लगता है.