कई लोगों को अपने व्‍हाट्सएप पर किसी खास से की गई चैट इतनी पसंद होती है कि वो उसे कभी भी गंवाना नहीं चाहते हैं. लेकिन फोन फॉर्मेट होने पर या एप के अनइंस्‍टॉल करने पर उनकी वो यादें डिलीट हो जाती हैं और वो अफसोस करते रह जाते हैं.

तो अब, अफसोस न करें. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो स्‍टेलर फोनिक्‍स डेटा रिकवरी को डाउनलोड कर लें.

बस इन टिप्‍स को फॉलो करते जाएं. ये दस स्‍टेप हैं जिन्‍हें फॉलो करते हुए आप व्‍हाट्सएप के लॉस्‍ट डेटा को रिट्राइव कर सकते हैं. जानिए इनके बारे में-

स्‍टेप 1: अगर आपके पास आईफोन है तो इसके 3.0 वर्जन तक ये टिप्‍स कारगर है. आपको सिर्फ Stellar Phoenix Data Recovery के फ्री ट्रायल वर्जन को अपने पीसी में इंस्‍टॉल कर लेना होगा.

स्‍टेप 2: डाउनलोड होने के बाद, आप इसे इंस्‍टॉल कर लें.

स्‍टेप 3: डाउनलोड की प्रक्रिया बेहद सरल है. आपको .ईएक्‍सई पर क्लिक करना होगा और आगे आने वाले इंस्‍ट्रक्‍शन को फॉलो करना होगा.

स्‍टेप 4: डेस्‍कटॉप पर जहां भी Stellar Phoenix Data Recovery का ऑप्‍शन आ रहा हो, वहां जाकर उसे ओपन करें. हुवावे ने लांच किए नए स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खास फीचर्स?

स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन की का इस्‍तेमाल करते हुए, प्रोडक्‍ट ऑनलाइन को रजिस्‍टर करें. स्‍टेप 6: जब ये रजिस्‍ट्रेशन हो जाएं, तो इसे अपने आईफोन या आईपैड से कनेक्‍ट कर लें, ताकि डेटा को रिकवर किया जा सकें.

स्‍टेप 7: जब आप प्रोगाम को स्‍टार्ट करेंगे, तो आपको लॉस्‍ट डेटा को रिकवर करने का रास्‍ता मिल जाएगा. अब आप व्‍हाट्सएप पर क्लिक करें और बाएं ओर आने वाले प्रीव्‍यू व्‍हाट्सएप डेटा पर क्लिक करें.

स्‍टेप 8: डिलीट डेटा ऑप्‍शन को रिकवर कर लें.

स्‍टेप 9: अब आप डेटा को जहां भी सेव करना चाहते हैं, उसे सेलेक्‍ट कर दें. और डेटा को सेव होने दें.

स्‍टेप 10: ये लीजिए, आपका डेटा रिकवर हो गया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...