क्या आप जानते हैं आपके स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर कई नकली या जाली ऐप्स मौजूद होते हैं, जिन्हें हम पहचान भी नहीं पाते हैं. आप सभी लोग गूगल प्ले-स्टोर से कई ऐप्स डाउनलोड करते हैं और उनका इस्तेमाल भी करते हैं.
प्ले-स्टोर, ऐप्स को डाउनलोड औऱ अपडेट करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. लेकिन कई बार, इसमें फेक एप भी आ जाती हैं और उन्हें डाउनलोड करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी लीक हो सकती है और आपके निजी जीवन पर इशका पिरभाव पड़ सकता है.
बहुत बार ऐसा होता है कि प्ले-स्टोर में भी फेक ऐप्स हमें नजर तो आती हैं पर हम इन्हें पहचान नहीं पाते हैं. ये ऐप्स इन दिनों एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं क्योंकि इन ऐप्स में ऐसे वायरस होते हैं जो आपकी या किसी भी उपयोगकर्ता की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी को कुछ ही देर में हैक कर सकते हैं.
अगर आपको ऐसे ऐप्स से बचना है तो आपको यो जाननी ही होगी कि कौन सी ऐप असली है और कौन सी नकली. तो इन ऐप्स को पहचानने के लिए कुछ खास तरीके इस प्रकार है:
1. पब्लिशर को चेक कर लेना चाहिए
सबसे पहले आपको ये देखना चीहिए कि इस ऐप को पब्लिश करने वाला कौन है. कई बार हैकर्स, उन्हीं नाम को हल्का सा परिवर्तित करके या उन्हीं नामों से ही ऐप्स डाल देते हैं. ताकि आप भ्रम में पड़ जाएं, इसलिए आपको उनका नाम सही से पढ़ना चाहिए.
2. स्टोर पर कस्टमर रिव्यू पढ़ना चाहिए
जिस भी ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ लें. ये रिव्यू आपको ऐप के बारे में सही-सही जानकारी देते हैं और आपको पता चलता है कि ये ऐप सही है या नहीं.