सूचना-प्रौद्योगिकी के इस दौर में हर इंसान के हाथ में मोबाइल फोन होना कोई बड़ी बात नहीं है. आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन्स का प्रयोग कर रहे हैं.
लेकिन वे लोग फोन हैंग होने जैसी आम दिक्कतों से हर समय परेशान रहते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे फ्री ऐप उपलब्ध हैं जिन्हें फोन में रखने के बाद आपको मोबाइल से जुड़ी दिक्कतों का कम से कम सामना करना पड़ेगा.
App2SD
एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स सबसे ज्यादा फोन के हैंग होने व इंटरनल स्टोरेज भरने से परेशान रहते हैं. आप चाहते हैं कि आपका फोन एकदम स्मूद चले तो इसके लिए आप App2SD ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप दूसरे ऐप को भी मेमोरी कार्ड पर मूव कर सकते हैं. अगर आपके पास ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती तो इस ऐप की मदद से आप बेकार ऐप को फ्रीज या अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
Clean Master
स्मार्टफोन्स में बहुत से ऐप बैकग्राउंड पर चलते रहते हैं. बहुत से ब्रैंड्स अपने स्मार्टफोन्स में एक क्लीनर ऐप दिखाते हैं जो मोबाइल स्लो करने वाले ऐप को हटा देता है. अगर आपके फोन में ऐसा डिफॉल्ट ऐप नहीं है तो क्लीन मास्टर ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं. जब कभी फोन स्लो लगे, तो क्लीन मास्टर ऐप को रन करना होगा. ये ऐप बैकग्राउंड में चलने वाले सभी ऐप को भी बंद कर देता है. साथ ही मोबाइल का स्टोरेज भी बढ़ाता है.
Airdroid
बहुत बार स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट करने की समस्या रहती है. अगर इसे कनेक्ट कर भी दिया जाए तो यह कंप्यूटर में एक्सटर्नल ड्राइव के रूप में नहीं दिखता. आप एयरड्रॉइड ऐप की मदद से अपने फोन को वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं और ऐप को मैनेज कर सकते हैं. एयरड्रॉइड ऐप की मदद से कॉल्स और मेसेज की नोटिफिकेशंस को भी मैनेज किया जा सकता है.
Battery Doctor
फोन की बैटरी खत्म हो जाने की समस्या भी बहुत परेशान करती है समान्यत: ऐसा बैकग्राउंड ऐप, खराब कनेक्टिविटी या ब्राइटनेस लेवल की वजह से ऐसा होता है. ज्यादा स्मार्टफोन्स में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन मोड्स आते हैं मगर लोग फोन की फंक्शनैलिटी को सही रखने के लिए उसमें बदलाव से बचते हैं. इसलिए आप बैटरी डॉक्टर ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. इससे आप स्मार्ट चार्जिंग और इंटेलिजेंट बैटरी ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हैं.
QuickPicgallery
ज्यादातर यूजर्स बहुत सी तस्वीरें लेते हैं और विडियो भी रिकॉर्ड करते हैं. वे डुप्लिकेट और गैर-जरूरी तस्वीरों और विडियो को डिलीट भी नहीं करते. नतीजा यह रहता है कि इमेज गैलरी स्लो हो जाती है और पूरी तस्वीरों को दिखाने में टाइम लेने लगती है. आप क्विक पिक गैलरी ऐप का इस्तेमाल करके इस समस्या से मुक्त हो सकते हैं. यह काफी फास्ट है. इसे क्लाउड सर्विसेज के साथ भी इंटिग्रेट किया जा सकता है और वाई-फाई के जरिए पास के डिवाइस को तस्वीरें भी भेजी जा सकती हैं.
DiskUsage
कुछ हफ्तों तक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बाद आप देखेंते हैं कि बड़ी फाइल्स सेव न करने के बावजूद भी स्मार्टफोन की स्टोरेज बहुत भर जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई तरह की फाइल्स अपने आप सेव होती रहती हैं. इनमें से कुछ जरूरी सिस्टम फाइल्स होती हैं तो कुछ किसी काम की नहीं होतीं. इन फाइल्स को हटाकर मेमोरी को खाली किया जा सकता है. मेमोरील को खाली करने के लिए आप फ्री ऐप डिस्क यूजेस को इंस्टॉल कर सकते हैं. यह डिवाइस को स्कैन करता है और बताता है और फोल्डर का स्ट्रक्चर दिखाता है. यह थर्ड पार्टी फाइल मैनेजर की मदद से फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं.