आप चाहे अपने काम के लिए यात्रा कर रहे हों या फिर अपने दोस्तों के साथ कोई मजेदार ट्रिप प्लान कर रहे हो, तो संभव है कि कुछ काम करने या समय व्यतीत करने के लिए आप अपना लैपटॉप अपने साथ ले कर जाएंगे. इसके अलावा अगर आप विदेश यात्रा करने जा रहे हैं और अपने परिवार और दोस्तों से दूर हो रहे हैं, तो स्काइप और फेसबुक आपके कंप्यूटर पर पूरे समय चलता ही रहता है. अपनी किसी भी यात्रा के दौरान अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सही बैग का प्रयोग करें

अपने पसंदीदा लैपटॉप को यात्रा पर ले जाने से पहले उसके लिए उचित बैग को चुनाव कर लेना चाहिए. ऐसे वस्तुओं को चुनाव करना चाहिए जो आपके कंप्यूटर को ले जाने के लिए सबसे सुविधाजनक हो क्योंकि मौजूदा टीएसए अर्थात परिवहन सुरक्षा प्रशासन दिशानिर्देशों की सिफारिश है कि आपका लैपटॉप बैग "चेकपॉइंट के हिसाब से मैत्रीपूर्ण" होना चाहिए. लैपटॉप बैग का विकल्प ऐसा चुनना चाहिए जो नियमित सुरक्षा स्क्रीनिंग को यथासंभव आसान बना सके.

सुरक्षित वाईफाई का इस्तेमाल

आप कहीं भी मिलने वाले गेस्ट वाईफाई का लाभ उठाने का मौका नहीं ही छोड़ते हैं. ऐसे में आपको ये बात ध्यान रखना चाहिए कि अपनी गतिविधियों को सीमित और सुनिश्चित कर लेना चाहिए ताकि आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी जोखिम में न पड़ जाएं.

इसमें आपको खासकर के इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि जब आप एक खुले नेटवर्क का इस्तेमाल कर इंटरनेट चला रहें हो तो अपना बैंक खाता स्टेटमेंट, क्रेडिट स्कोर, और बिलों का भुगतान ये सब सुरक्षित  हों. यदि आप अपने कार्य उद्देश्यों के लिए यात्रा कर रहे हैं, अपनी कंपनी की आईटी टीम से हमेशा संपर्क रखें.

अपने लैपटाप पर स्थान सेवाओं को चालू रखें

यात्रा पर कहीं भी जाने से पहले अपनी अपने लैपटॉप पर  iCloud.com पर या कहीं और स्थान सेवाओं को चालू करें. यह हर तरह से आपकी सुरक्षा द्रष्टी से उचित है. यदि आप अपना लैपटॉप बैग को किसी टैक्सी या होटल में छोड़ भी देते हैं या आपका लैपटॉप खो जाए तो आपकी सुविधा के लिए ये आपको अपने लैपटॉप से सामग्री को लॉक करने या मिटाने की क्षमता प्रदान करता है.

सब कुछ अपडेट कर लेना चाहिए

अपनी यात्रा से पहले, अपने कंप्यूटर और एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें, ताकि यदि आपको कहीं वाईफाई का इस्तेमाल करना पड़े तो यह आपको समय पर सुरक्षा प्रदान कर सके और आपका समय बर्बाद न हो.

अपने लैपटॉप को परस्नेलाइज कर लें

अपने लैपटॉप को अपने और उस व्यक्ति के लिए पहचान योग्य बनाएं जिसके साथ करके यात्रा कर रहे हैं. ऐसा आप अपने लैपटॉप को कोई अद्वितीय डेकेल या स्टीकर के साथ चिह्नित करके कर सकते हैं. ऐसा करके आप चोरों से अपने लैपटॉप को बचा सकते हैं. सफर में  अपने लैपटॉप को कुछ यूं चिन्हित करें कि एक टेबल पर रखे 10 लैपटॉप में से आप अपने लैपटॉप को आसानी से पहचान सकें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...