गानें सुनना तो हर किसी को पसंद होता है. आपके लिए गानें तब और अहम हो जाते हैं, जब आप कहीं ट्रैवल कर रहें हो या घर पर फ्री बैठे हों, क्योंकि जब म्यूजिक सुनना आप और भी ज्यादा पसंद करते हैं.
संगीत एक ऐसी भाषा है, जो किसी के भी दिल को छू सकती है. जिन लोगों को संगीत सुनना पसंद होता है, वे हमेशा नए गानों से अप टू डेट रहना चाहते हैं. जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है, तो आप उन्हें समझने या उनके लिरिक्स को याद करने की कोशिश करते हैं. अगर गाने के साथ लिरिक्स भी हों, तो इन्हें समझना काफी आसान हो जाता है. लेकिन एंड्रायड फोन में मौजूदा म्यूजिक प्लेयर से ऐसा संभव नहीं है.
इसी वजह से आज हम आपको एक म्यूजिक प्लेयर ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप गाने तो सुन ही सकते हैं साथ ही गाने की लिरिक्स भी साथ साथ गुनगुना सकते हैं.
तो जानिए कैसे आप एक साथ मजा ले सकते हैं गाने और उसकी लिरिक्स का...
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में म्यूजिक्समैच (Musixmatch) ऐप डाउनलोड इंस्टॉल करनी होगी.
2. इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें लिरिक्स के फीचर को इनेबल या चालू करना होगा. यहां आपको इनेबल नाओ (Enable Now) ऑप्शन पर क्लिक करके इसे शुरु करना होगा.
3. इतना करने के बाद आपसे नोटिफिकेशन एक्सेस की अनुमति मांगी जाएगी, जिसे आपको OK बटन पर क्लिक करके शुरु कर देना होगा.
4. इसके बाद अब आपको, इस ऐप को अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस करने की परमीशन देनी होगी और अगर आप इसे OK कर देते हैं, तो आपको इस ऐप के जरिए अब अपनी म्यूजिक लिस्ट देखने को मिलेगी.