Motorola के प्रोडक्ट की फिलॉसफी काफी सरल होती है, इसे गूगल द्वारा अधिकृत कर लिया गया था. हालांकि अब इसका मालिक Lenovo है. यह अपने उत्पादों में ऐसे फीचर्स डालता है जिसके लिए लोग हमेशा से सतर्क होते हैं. चाहे वह सॉफ्टवेयर हो, डिजाइन या हार्डवेयर हो सबके साथ सरलता बनी रहती है. इस बार यह नहीं टूटने वाले स्क्रीन के साथ आया है.

Moto X Force साथ मोटोरोला मार्केट के लिए यह फोन लेकर आया है. ये अलग बात है कि हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की जाए तो यह काम नहीं करेगा पर यदि हाथ से फिसल कर फोन गिरता है या फिर गुस्से में आप इसे जमीन पर फेंक देते हैं तब यह स्क्रीन नहीं टूटेगा. इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गयी है. नहीं टूटने वाले स्क्रीन के साथ इसमें और भी खूबियां और बुराईयां हैं, डालते हैं एक नजर-

डिजाइन

Motorola ने अपने इस फोन को अच्छे डिजाइन से लैस किया है हालांकि इसमें राउंडेड कॉर्नर नहीं है. इसमें मेटल फ्रेम लगा है. अब तक अपने फोन्स में मोटोरोला पहले से ही गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल करता रहा है. मोटो एक्स फोर्स में शैटरप्रूफ ग्लास लगा हुआ है. फोन की बिल्ड क्वालिटी भी प्रभावी है. इसका बैक कवर बैलिस्टिक नायलॉन का बना है. यह ऐसा मटीरियल है जो छूने में सिल्क का अहसास देता है. इसके बैक पर मोटो का लोगो है. स्क्रीन के चारों ओर का फ्रेम थोड़ा उठा हुआ है जो गिरने पर ग्लास को बचाता है.

5.4 इंच स्क्रीन वाला Moto X Force बड़ा फोन है पर भारी नहीं, उपयोग करने में यह आरामदेह है. अगर आपका हाथ बड़ा है तो आप एक हाथ से X Force का उपयोग आराम से कर सकते हैं. अन्य मोटो फोंस की तरह ही Moto X Force भी वाटरप्रूफ है. यानि इसे पानी में गिरने पर भी कुछ नहीं होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...