फोन लेने के कुछ वक्त बाद ही अक्सर लोगों को फोन हैंग और स्लो होने जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. और फिर ऐसे में फोन में कुछ भी सेव करना हो तो और मुश्किल. एक से ज्यादा काम करने पर बार-बार फोन या तो स्लो पड़ जाता है या हैंग हो जाता है. इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस परेशानी से बचाएंगी:
स्मार्टफोन को करें बूस्ट
स्मार्टफोन हैंग करना या स्लो होना आम बात है. कई बार महंगे फोन के हैंग होने की वजह से दूसरों के सामने बेइज्जत तक होना पड़ता है. इन दिनों हर काम के लिए एप डेवलप हो रहे हैं ऐसे में फोन में भी आपको ज्यादा से ज्यादा एप रखने होते हैं. कई एप्स बग से भरे होते हैं तो कई एप आपके मोबाइल को हैंग करने में अहम रोल प्ले करते हैं.
मोबाइल को स्लो करने वाले दूसरे सबसे बड़े कारण वो एप्स हैं जो बंद करने के बाद भी चलते रहते हैं.
गूगल प्ले स्टोर में ऐसे एप्स की भरमार है जो स्मार्टफोन को बूस्ट करने का दावा तो करते हैं, लेकिन असलियत यह है कि वो खुद आपके मोबाइल को हैंग कराने में सहायक होते हैं. पर यहाँ हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताते हैं जो आपके मोबाइल को बूस्ट करेंगे.
DU Speed Booster
यह एप एंड्रॉयड प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले बूस्टर एप्स में एक है. यह फोन के बैकग्राउंड में काम करता है और सिस्टम्स के गैर जरूरी फाइल्स को डिलीट करता है. इसके अलावा यह ऑटो स्टार्ट होने वाले एप्स को भी रोक कर बैट्री सेविंग करता है.